मुंबई इंडियंस की लगातार हार देख इस सीनियर खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, अपने दम पर बना चुका है चैंपियन
Published - 01 Apr 2024, 05:57 PM

Table of Contents
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम को सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमजोर रही है.
साथ ही बतौर कप्तान हार्दिक के कुछ निर्णय ने भी टीम के लिए परिणाम को विपरीत रखा है. टीम में संतुलन की कमी दिखी है और टीम के दो ग्रुप में बंटे होने की खबरें भी सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम की इस हालत को देखते हुए संन्यास से वापसी का संकेत दिया है.
ये खिलाड़ी करेगा संन्यास से वापसी
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की लगातार हार के बाद अगर टीम के लिए कोई अच्छी खबर आई है तो वो ये है कि टीम के लिए खेल चुके एक खिलाड़ी ने संन्यास से वापसी का ऐलान किया है.
- संन्यास से वापसी लेने वाले खिलाड़ी का नाम है मिचेल मैक्लानघन (Mitchell McClenaghan). जी हां मुंबई के लिए खेल चुके मिचेल ने अपने एक्स अकाउंट पर संन्यास से वापसी का ऐलान किया है.
- अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने आईपीएल 2024 को भी टैग किया है. जिसके बाद उनके आईपीएल में वापसी के कयास लग रहे हैं.
Officially coming out of retirement. Excited for the breaking news! #IPL2024 #cricinfo
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) March 31, 2024
ये भी पढ़ें- मुंबई में हार्दिक पंड्या की टॉस पर ही हो गई गजब बेइज्जती, हजारों फैंस के आगे कट गई नाक, VIDEO वायरल
ये भी हो सकता है
- मिचेल मैक्लानघन (Mitchell McClenaghan) ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने संन्यास से वापसी का ऐलान किया है.
- इस खिलाड़ी के इस पोस्ट के बाद कई तरह से कयास लग रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी और सही बात ये लग रही है कि मिचेल का ये पोस्ट 1 अप्रैल को किया है. 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रुप में मनाया जाता है.
- इसलिए फैंस का ये भी मानना है कि हो सकता है मैक्लानघन ने फैंस को मूर्ख बनाया है.
करियर पर एक नजर
- मिचेल मैक्लानघन (Mitchell McClenaghan) न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
- अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो 2018 के बाद से वे न्यूजीलैंड की तरफ से नहीं खेले हैं जबकि आईपीएल में 2019 के बाद वे नजर आए हैं.
- 37 साल के इस खिलाड़ी वे 2013 से 2016 बीच कीवी टीम के लिए 48 मैचों में 82 और 2012 से 2018 के बीच 29 मैचों में 30 विकेट झटके. उनका करियर चोटों से प्रभावित रहा.
- आईपीएल करियर की बात करें तो इस तूफानी गेंदबाज ने 2015 से 2019 के बीच 56 मैचों में 71 विकेट लिए हैं.
- वे अपना पूरा आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ही खेले. इसी वजह से उनकी संन्यास से वापसी वाली पोस्ट को एमआई से जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू! रिप्लेस करने आया ये खूंखार बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX
Tagged:
Mumbai Indians IPL 2024 Mitchell McClenaghan