उन्मुक्त चंद की राह पर चला भारत का ये स्टार क्रिकेटर, विदेश से मिला करोड़ों का ऑफर, तो अचानक छोड़ा भारत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Unmukt Chand की राह पर चला भारत का ये स्टार क्रिकेटर, विदेश से मिला करोड़ों का ऑफर, तो अचानक छोड़ा भारत

Unmukt Chand: भारतीय क्रिकेट टीमे में मौका नहीं मिलने के बाद उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand)को विदेशी सरज़मीं का रुख करना पड़ा था. वह अब अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) जैसे अनेक खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके बाद इन खिलाड़ियों ने विदेश का रुख कर लिया. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर भी अब भारत की लीग छोड़कर विदेशी लीग खेलने पहुंच चुके हैं. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं.

Unmukt Chand की राह पर निकला ये खिलाड़ी

Parthiv Patel

दरअसल, 18 अगस्त से अमेरिका में टी-10 का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें दुनिया भर के पूर्व खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. अब इस लीग में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने भी हिस्सा लिया है. वह इस लीग में मॉरिसविले युनिटी की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. बता दें कि इस लीग में दुनिया के कई खिलाड़ियों के अलावा भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है, जिसमें पार्थिव पटेल का भी नाम शामिल हैं. अब वह इस लीग में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज़ अपना जलवा बिखेरेंगे.

पार्थिव पटेल का करियर

Parthiv Patel

पार्थिव पटेल का करियर शानदार रहा है. 38 साल के पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट मैच में 31.13 की औसत के साथ 934 रन बनाए हैं. इसके अलावा 38 वनडे मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 23.74 की औसत के साथ 736 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 के 2 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 18 की औसत के साथ 36 रनों का योगदान दिया है. इंटरनेशनल आंकड़े पर नज़र डाला जाए तो पार्थिव ने किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ा है.

टी-10 लीग के लिए मॉरिसविले युनिटी का दल

क्रिस गेल, हरभजन सिंह, डी मुनाविरा, राहुल शर्मा, एंजोला परेरा, पवान, पार्थिव पटेल, एंड्रीस गौस, नजफ शाह, डेन पेड्ट, कोरी एडरसन, केवन ओ ब्रायन, कैल्विन सेवेज, विकास टोकस,एन कुलसेकरा, माख्या नतिन

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Parthiv Patel Unmukt Chand