इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण अब खत्म हो गया है, जिसके बाद हमे इस लीग के फाइनल मैच के बाद अपना इस सीजन का चैंपियन भी मिल गया जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने किया. लेकिन लगभग 12 सीजन के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में फाइनल रुख किया था.
जहां उन्होंने कई अपने अनुभवी और बड़ी टीमों को पीछे छोड़ दिया था. लेकिन इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी सामने आये जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करके ऑरेंज कैप की दावेदारी की. आज हम आप को इस लेख के जरिए बताते है कि वो 5 खिलाड़ी कौन से है. जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन ऑरेंज कैप की अपनी दावेदारी पेश की. उसके साथ ही अपने बल्लेबाजी से सभी प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया था.
1. केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस सीजन में काफी मेहनत की. लेकिन वो अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह नहीं दिला सके. लेकिन उनकी टीम ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया.
वहीं कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन के हर मैच में कप्तानी पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को आईपीएल का पहला खिताब ना जितवा सके. उन्होंने इस सीजन में कुल 14 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 55.83 की औसत से 670 रन अपने नाम किए.
जिसमें उनके नाम कुल 5 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है. जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप के खिताब से नवाजा गया. जो उनके साथ-साथ उनकी टीम के लिए भी अच्छी खबर है. उन्होंने इस दौरान 58 चौके और 23 छक्के जड़े थे.
2. शिखर धवन
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन में लगातार 2 शतक लगाकर एक इतिहास भी रच दिया था. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में ऐसा कभी भी नहीं हुआ था.
जब किसी भी टीम का खिलाड़ी लगातार दो शतक लगाए. उनका बल्ला तो काफी बोला लेकिन अपनी टीम को आईपीएल का पहला खिताब नहीं जिता सके. फाइनल मुकाबलें में वो महज 22 रन बनाकर आउट को गए. जो टीम के लिए सदमे से बड़ा नहीं था.
उन्होंने इस सीजन में कुल 17 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 44.14 की औसत से 618 रन बनाए. जिसमें उन्होंने कुल 2 अर्धशतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 67 चौके जड़े थे. वही उन्होंने ऑरेंज कैप की दावेदारी भी पेश की थी.
3. डेविड वार्नर
इस रेस में तीसरा नाम किसी अन्य खिलाड़ी का नहीं बल्कि आईपीएल का 2 खिताब जीत चुके सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वार्नर हैं. जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अपनी टीम के लिए आक्रामक रूप से बालेबजी की.
वहीं उन्होंने अपनी टीम को एक बार फिर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचा. लेकिन वो आईपीएल के फाइनल में पहुँचने से महज एक कदम दूर रह गए. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुल 16 मैच खेलकर 39.14 की औसत से बल्लेबाजी करके 548 रन बनाए.
जिसमें उन्होंने ने कुल 4 अर्धशतक भी लगाए. साथ ही उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 52 छक्के लगाए. जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने अपनी शानदार पारी के बदौलत ऑरेंज कैप की दावेदारी की रेस में भी अपना कदम रखा था.
4. श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिर कार आईपीएल के 12 सीजन के अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुँचाया. लेकिन वो मुंबई इंडियंस के सामने अपनी टीम को कमज़ोर साबित करते हुए नज़र आये जिसकी बजह से उन्हें अपने पहले खिताब से भी हाथ धोना पड़ा.
वहीं इस रेस में उनका नाम चौथे नंबर पर आता हैं. उन्होंने इस लीग में 17 मैच खेलकर 34.60 की औसत से 519 रन अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने कुल 3 अर्धशतक भी जड़े. उन्होंने अपनी टीम के साथ काफी मेहनत की और टीम को फाइनल तक भी पहुँचाया था.
उन्होंने इसके साथ ही ऑरेंज कैप की दावेदारी भी पेश की थी. वहीं उन्होंने इस सीजन में कुल 40 चौके और 16 छक्के लगाए. लेकिन इसके बावजूद भी वो ऑरेंज कैप को पाने में असफल रहे. वहीं उनकी कोशिश होगी की वो आईपीएल के अगले सीजन में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करे.
5. ईशान किशन
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी टीम के लिए सबसे अहम भूमिका निभाई. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी उन्होंने बाजी मारी.
इस सीजन में उन्हें सबसे ज्यादा छक्के लगाने बाले खिताब से भी नवाज़ा गया जो उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. वहीं अभी तक आईपीएल के इतिहास में सबसे छक्के लगाने के रिकॉर्ड में किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को देखा जाता था.
उन्होंने इस सीजन में कुल 14 मैच खेलकर 57.33 की औसत से 516 रन बनाए और ऑरेंज कैप की दावेदारी पेश की थी. वहीं उन्होंने इस सीजन में कुल 4 अर्धशतक लगाए इसके साथ ही उन्होंने 36 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. जो इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी में गिने गए हैं.