VIDEO: बुमराह-आर्चर से भी खतरनाक निकला MI का ये खिलाड़ी, टी10 में लगाई बल्लेबाजों की लंका, धारदार गेंदबाजी से उड़ाए कई मिडल स्टंप्स
Published - 08 Dec 2023, 10:12 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: इन दिनों अबु धाबी टी-10 लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया है. खास बात ये है कि इस लीग में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया है और बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं. 2 दिसंबर को इस लीग में बांग्ला टाइगर्स और दिल्ली बुल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के एक गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ों के होश उड़ा दिए. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस गेंदबाज़ के शानदार प्रदर्शन के बाद अब इसे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और जोफ्रा आर्चर से भी खतरनाक बताया जा रहा है.
Jasprit Bumrah से भी खतरनाक गेंदबाज़ी
दरअसल हम बात कर रहें टी-10 में दिल्ली बुल्स की ओर से हिस्स ले रहे फज़लहक फारूकी की, जो यूएई लीग में एमआई अमीरात की ओर से हिस्सा लेते हैं. उन्होंने अब टी-10 में अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया है, जिसकी वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस मैच में उन्होंने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ अपने 2 ओवर के स्पेल में 15 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 7.50 के इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की. उनकी शानदार गेंदबाज़ी की वजह से दिल्ली बुल्स मे मुकाबला अपने नाम कर लिया.
Describe @fazalhaqfarooqi’s first over with one emoji ⬇️👀#ADT10 #CricketsFastestFormat #AbuDhabiT10 #InAbuDhabi pic.twitter.com/v6djZUDq8P
— T10 Global (@T10League) December 2, 2023
दिल्ली बुल्स ने जीता मुकाबला
इस मैच मे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्ला टाइगर्स ने 7 विकेट खोकर 81 रनो को अपने नाम किया था. बांग्ला की ओर से सबसे ज्यादा रन कार्लोस ब्रेथवेट ने बनाए. उन्होंने 21 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेनियल सैम्स ने 21 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली बुल्स ने 6 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. दिल्ली की ओर से रोवमैन पॉवेल ने 37 रनों की पारी खेली.
अब तक शानदार रहा है करियर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने खोज निकाला मुंबई इंडियंस को छठी IPL ट्रॉफी जीताने वाला खिलाड़ी, नीलामी में 35 करोड़ तक खरीदने को तैयार