बाएं हाथ के 3 युवा तेज गेंदबाज जो जल्द टीम इंडिया में कर सकते हैं एंट्री

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
तेज गेंदबाज-3 player

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरूआत हो चुकी है, और इस साल तेज गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस घरेलू टूर्नामेंट में जहां कुछ बैट्समैन का बल्ला जमकर गूंज रहा है, तो वहीं कुछ तेज गेंदबाज भी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. जो आने वाले समय में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

दरअसल हम आज की अपनी इस खास रिपोर्ट में जिन 3 तेज गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं, उनके प्रदर्शन के देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आने वाले समय में वो भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य बन सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि इस समय टेस्ट टीम में जसप्रीत के अलावा कोई और खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है.

चेतन सकारिया

तेज गेंदबाज

दरअसल इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर चर्चा बटोर रहे चेतन सकारिया की, जो आगामी समय में भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि देखा जाए तो इस समय टीम इंडिया को तेज गेंदबाजों की जरूरत भी है.

क्योंकि सीमित ओवरों के लिए टी-नटराजन के तौर पर टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मिल चुका है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो अभी बुमराह के अलावा भी कुछ ऐसे ही बॉलरों की आवश्यकता है, जो विदेशी पिच पर विरोधियों खिलाड़ियों को परेशान कर चुके और विकेट हासिल कर सके.

22 साल युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में सौराष्ट्र टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने 3 मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट चटकाए हैं. हालांकि उन्होंने 6 से ऊपर इकॉनामी रेट से रन लुटाए हैं. लेकिन आने वाले वक्त में वो टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

यारा पृथ्वीराज

तेज गेंदबाज-टीम इंडिया

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं, डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदबाजी से कमाल कर चुके खिलाड़ी यारा पृथ्वीराज की, जिन्हें आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में आंध्र पदेश की तरफ से खेलते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने कुल 5 मुकाबले खेले थे.

5 मुकाबलों में खेलते हुए पृथ्वीराज ने कुल 12 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही उनका गेंदबाजी इकॉनामी रेट भी काफी बेहतरीन रहा था. हालांकि तरह से यारा पृथ्वीराज गेंदबाजी करते हैं, उस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि, आने वाले समय में बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मौका देने का बारे में सोच सकती है.

इसके पीछे की बड़ी वजह भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी की कमी है. ऐसे में भारत को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है, जो विदेशी धरती पर टीम के निर्णायक साबित हो सकें, और अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसा सके.

रश कलरिया

तेज गेंदबाज PC:BCCI

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करते हैं, डोमेस्टिक टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजी करने वाले 28 साल के खिलाड़ी रश कलरिया की, जो घरेलू लीग में गुजरात टीमकी तरफ से खेलते हैं. इस साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी हिस्सा लिया था.

गुजरात ने उन्हें इस टूर्नामेंट में 4 मुकाबलों में खेलने का मौका दिया था, लेकिन गेंदबाजी के दौरान रश कलरिया कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि इससे पहले साल 2020 में रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से जमकर चर्चा बटोरी थी.

हालांकि उनके इस साल के प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया जाए, और बाकी की परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया जाए, तो कहा जा सकता है कि, तेज गेंदबाज के तौर पर कलरिया भी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं, और उन्हें टीम इंडिया मौका दे सकती है.

भारतीय टीम चेतन सकारिया