CSK के पहले मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर, एक का हो सकता है आखिरी सीजन

Published - 22 Mar 2025, 01:00 PM

CSK IPL 2025 Ashwin, Ruturaj, Rachin

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। सीएसके को टूर्नामेंट का पहला मैच अपने होम ग्राउंड चेन्नई में ही खेलना है। लेकिन पहले मैच में ही सीएसके को अपने सबसे बड़ी दुश्मन मुंबई टीम के साथ भिड़ना है। इस मुकाबले में फैंस की नजरें टीम के इन तीन खिलाड़ियों पर रहने वाली है। ये तीनों खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे, लेकिन इनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, इनमें से एक खिलाड़ी का ये आखिरी सीजन भी हो सकता है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? जानिए...

रविचंद्रन अश्विन

CSK IPL 2025 Ashwin, Ruturaj, Rachin (1)

रविचंद्रन अश्विन 8 साल के बाद सीएसके (CSK) में वापस नजर आने वाले हैं। खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर सवाल हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह जरुर मिलेगी। ऐसे में फैंस की नजरें अश्विन के प्रदर्शन पर होंगी। महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी है। लेकिन खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है और उन्होंने क्लब क्रिकेट खेलने की बात भी कही थी। ऐसे में अगर खिलाड़ी का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहता है, तो ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। पिछले साल आईपीएल में अश्विन ने सिर्फ 9 विकेट ही लिए थे। इसलिए इस सीजन सभी की नजरें खिलाड़ी पर होंगी।

ऋतुराज गायकवाड़

CSK IPL 2025 Ashwin, Ruturaj, Rachin (2)

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ काफी समय से टीम इंडिया से बाहर है। उन्हें जिम्बाब्वे सीरीज में आखिरी बार मौका मिला था। वहीं, खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल में भी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए निराशाजनक रहा है। ऐसे में इस साल ऋतुराज के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। अगर वो इस साल भी अच्छा परफॉर्म करने में असफल होते हैं, तो ये सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

रचिन रवींद्र

CSK IPL 2025 Ashwin, Ruturaj, Rachin (3)

न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म किया था। लेकिन उनका आईपीएल में रिकॉर्ड उनके कद के मुताबिक खराब रहा है। खिलाड़ी ने पिछले सीजन सीएसके के लिए 10 मैचों में 222 रन बनाए थे। लेकिन इस समय उनका बल्ला काफी फॉर्म में है। इसलिए फैंस को खिलाड़ी ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रचिन रवींद्र चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए की प्लेयर साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी से दोस्ती होने का इस खिलाड़ी को मिला फायदा, संन्यास की उम्र में सीएसके IPL 2025 में खिलाने को हुई तैयार

ये भी पढ़ें- CSK vs MI Stats Preview: इतिहास रचने की कगार पर सूर्या, तो धोनी भी रचेंगे कीर्तिमान, चेन्नई-मुंबई की भिड़ंत में बनने वाले हैं 7 बड़े रिकॉर्ड

Tagged:

Ravichandran Ashwin csk Rituraj Gaikwad Rachin ravindra
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.