लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह नेट अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. हालांकि ये खबर टीम इंडिया के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी मन मोह देने वाली थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जैसे ही अपने फिट होने का ऐलान किया वैसे ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल कर दिया. लोगों का आक्रोश अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.
Jasprit Bumrah को लेकर लोगों में आक्रोश
दरअसल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. कई फैंस यह दावा करते हैं कि वह आईपीएल खेलने के लिए फिट हो जाते हैं लेकिन जब टीम इंडिया से खेलने के बारी आती है तो वे अनफिट हो जाते हैं. वहीं अब जसप्रीत बुमराह ने अपने फिट होने का ऐलान अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा कर दिया है, जिसके बाद फैंस उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने उनकी गैरमौजूदगी में कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जहां पर उनकी कमीं साफ तौर पर झलकती नज़र आई थी. टीम इंडिया को विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के सामने 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि वे आयरलैंड दौरे पर वापसी कर सकते हैं.
फैंस दे रहे हैं मज़ेदार प्रतिक्रिया
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पोस्ट के बाद अब फैंस सोशल मीडिय पर उनका जमकर मज़े ले रहे हैं. कोई उन्हें 2 मैच का मेहमान बता रहा है तो कोई जसप्रीत बुमराह को शर्म करने कि हिदायत दे रहा हैं. बहरहाल ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. फैंस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें फैंस रिएक्शन
— बाबा अंग्रेज़💂💂 (@firangi_nhi_hu) July 18, 2023
वर्ल्ड कप में जी लगा के ढंग से कूटेंगे भुंगर को, चवनी छाप आइपिलिया बॉलर
— Nobody (@mahenkumr2141) July 18, 2023
Sharm karliya bhai ne
— Samtweets (@Samtweets018) July 18, 2023
किसी काम का नहीं, टाइम पे घर बैठ जायेगा
— Shwéta Tiwari (@shvetapt341) July 18, 2023
Ab kya fayda 2 cup toh gye
— Vrushil Shah (@VrushilShah2) July 18, 2023
finally pic.twitter.com/U90JyshuTo
— Savage (@arcomedys) July 18, 2023
Just for 2.5 overs. Then he’ll throw his back out or pull a ligament tear. And THEN for the next two years: 👇🏼 pic.twitter.com/VVWrphOFid
— Vikram Barhat (@VikramBarhat) July 18, 2023
— KHUSH (@tookhush) July 18, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा