बांग्लादेश को रौंदकर पाकिस्तान ने भारत के साथ फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Published - 26 Sep 2025, 12:17 AM | Updated - 26 Sep 2025, 12:18 AM

Table of Contents
PAK vs BAN: एशिया कप 2025 में 25 सितंबर को रात को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश टीम के बीच में बेहद अहम मुकाबला (PAK vs BAN) हुआ। लेकिन इस मैच में दोनों टीमों की ओर से बल्लेबाजी ने काफी निराश किया। जीत के बाद भी टीम को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है।
बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, लेकिन गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई। जिसके चलते पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस जीत के बाद अब पाकिस्तान टीम और टीम इंडिया के मुकाबले की खबर ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर दिया है।
PAK vs BAN: बांग्लादेश की हुई 12 रनों से हार
एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में अहम मैच (PAK vs BAN) खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तस्कीन अहमद के 3, मेंहदी हसन और रिशद हुसैन के दो-दो और मुस्तफिजु रहमान के एक विकेट के चलते पाक टीम 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
महज 136 का लक्ष्य लेकर उतरी बांग्लादेश (PAK vs BAN) की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया। पाकिस्तान टीम के आगे बांग्लादेश रन बनाने में असफल रही। बांग्लादेश टीम 136 का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी थी। लेकिन 20 ओवर में बांग्लादेश टीम 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। जिसके चलते पाक टीम को 12 रनों से जीत मिली।
PAK vs BAN: पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने फिर किया निराश
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही है। सुपर-4 के इस अहम मैच में भी पाकिस्तान बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 25 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी की खूब आलोचना हुई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल
एशिया कप 2025 का फाइनल भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 28 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले ही फाइनल में एंट्री कर ली थी। सुपर-4 में टीम इंडिया को अभी श्रीलंका के साथ मैच खेलना है। लेकिन इस मैच के रिजल्ट से कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। 28 सितंबर टीम इंडिया एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी।
सोशल मीडिया पर होने लगी ये चर्चा
Asia cup❌
— miss mcgonagall🕶 (@_navigator09) September 25, 2025
Ind vs pak 3 match t20 series✅
Yes jeet gy now Pak Vs Ind 😍
— Dr Fatima_PTI (@fatimali784) September 25, 2025
Ohhh its Ind vs Pak Final loading in Asia Cup.. 🫣🫣
— Prakash Rathod 🇮🇳♻️👨👩👧👦 (@prakashrathod05) September 25, 2025
Ind vs pak final, bangLOLdesh moot diya 😅
— pawan (@beingpawan23) September 25, 2025
ind vs pak final again bro… pic.twitter.com/9TaFaLvevZ
— 🇵🇸 anti-intellectual intellectual (@miathermopollis) September 25, 2025
can’t watch another Ind vs Pak match man
— . (@abeerakhan_) September 25, 2025
Ind vs Pak finals ...
— Sumit (@SumitSingh0564) September 25, 2025
We are Seated for Another Lafda 💥💥 pic.twitter.com/7HAtQeaRkR
So we are seated for another ind vs pak but this time in finals
— Cheeku🩵 (@VK_isgoat) September 25, 2025
Last time we faced each other in the finals of T20 I think it was 2007? #PAKvsBAN pic.twitter.com/GYC69DAGbS
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर