55 गेंदों में 90 रन बनाकर शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल, फैंस ने बांध दिए तारीफ के पुल

Published - 21 Apr 2025, 03:51 PM

Shubman Gill (9)

सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 39वां मुकाबला खेला गया। ईडन गार्डन्स में हुई इस भिड़ंत में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। कोलकाता के गेंदबाजों की कुटाई कर दोनों खिलाड़ियों ने धांसू पारी खेली और गुजरात के स्कोर को 190 के पार पहुंचाने में मदद की। दूसरी ओर, फैंस भी शुभमन गिल और साई सुदर्शन की इस पारी से काफी खुश नजर आए।

टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का चयन

shubman gill-sai sudharsan

21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की गुजरात टाइटंस से टक्कर हुई, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बैटिंग करने के लिए आई गुजरात की टीम को शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। ये दोनों खिलाड़ी मेजबान टीम पर काल बनकर टूटे और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की,। इसकी मदद से टीम निर्धारित 20 ओवरों में 199 रनों का लक्ष्य सेट करने में सफल रही। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

शतक से चूके शुभमन गिल

साई सुदर्शन ने 36 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। दूसरी ओर, शुभमन गिल अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उनके बल्ले से 55 गेंदों में 90 रन निकले। इस दौरान उन्होंने दस चौके और तीन छक्के जमाए। इसके अलावा उनकी जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने उन्हें अपनी फुल-टॉस गेंद के जाल में फंसाया।

वैभव अरोड़ा ने किया आउट

गुजरात टाइटंस की पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल का वैभव अरोड़ा से सामना हुआ। उनके द्वारा डाली गई फुल-टॉस गेंद को बल्लेबाज ने मिड विकेट की दिशा में मारा, लेकिन बल्ले से संपर्क सही से नहीं होने की वजह से गेंद सीधा फीडर रिंकू सिंह के हाथों में चली गई। इसी के साथ शुभमन गिल की तूफ़ानी पारी का अंत हुआ और उन्हें पवेलीयन लौटना पड़ा। हालांकि, इसके बाद क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

शुभमन गिल की हुई तारीफ

यह भी पढ़ें: KKR vs GT: अजिंक्य रहाणे ने 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

यह भी पढ़ें: मयंक यादव की वापसी के लिए कप्तान पंत ने अपने चहेते खिलाड़ी की दी बलि! DC के खिलाफ LSG की प्लेइंग XI का हुआ खुलासा

Tagged:

shubman gill KKR VS GT Sai Sudharsan IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर