मयंक यादव की वापसी के लिए कप्तान पंत ने अपने चहेते खिलाड़ी की दी बलि! DC के खिलाफ LSG की प्लेइंग XI का हुआ खुलासा

Published - 21 Apr 2025, 11:29 AM

LSG Playing XI vs DC

LSG Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली डीसी और ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के अंक समान है, लेकिन एलएसजी को एक अतिरिक्त मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पंत एंड कंपनी ने अपने अंतिम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को दो रन से रोमांचक हार थमा दी थी।

अब ऋषभ पंत की नजर डीसी को हराकर अंत तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचने पर होगी, जिसपर फिलहाल गुजरात टाइटंस ने समान अंकों के साथ कब्जा कर रखा है। एलएसजी बनाम डीसी का यह मुकाबला मंगलवार (22 अप्रैल) को भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा, जिसके लिए लखनऊ की प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) सामने आ चुकी है।

मयंक यादव की हो सकती वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Playing XI) के स्पीड एक्सप्रेस मयंक यादव चोट से पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एंट्री नहीं मिली थी। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर जरूर मयंक यादव का नाम पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था, लेकिन इसके बावजूद वह खेलते दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि, अब उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मयंक यादव मैदान पर वापसी कर सकते हैं। मयंक को शार्दुल ठाकुर के स्थान पर अंतिम एकादश (LSG Playing XI) में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि मयंक को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह काफी समय तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवर कर रहे हैं।

कप्तान का फॉर्म बना मुसीबत

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Playing XI) के कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म पूरी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पंत ने इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके लिए उन्हें पूरी 49 गेंदों का सामना करना पड़ा था। वहीं, इसके अगले मैच में वह मात्र 3 रन बनाकर ही सस्ते में पवेलियन लौट गए। पंत के फॉर्म की बात करें तो इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली 7 पारियों में सिर्फ तीन बार दहाई का आंकड़ा पार किया है तो दो बार वह 20 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। अगर पंत जल्द ही फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो इसका खामियाजा पूरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Playing XI) को उठाना पड़ सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन

एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान।

इम्पैक्ट प्लेयर:- आयुष बडोनी।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के प्लेऑफ में CSK का पहुंचना हुआ असंभव, मुंबई से करारी हार के बाद MS Dhoni ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी!

ये भी पढ़ें- BCCI के निकालते ही अभिषेक नायर को इस IPL सीजन में मिला दूसरा काम, अब चैम्पीयन टीम को देंगे कोचिंग

Tagged:

IPL 2025 LSG VS DC LSG Playing XI
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर