BCCI के निकालते ही अभिषेक नायर को इस IPL सीजन में मिला दूसरा काम, अब चैम्पीयन टीम को देंगे कोचिंग

Published - 21 Apr 2025, 07:25 AM

Abhishek Nayar join kkr as coach again

Abhishek Nayar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा लगातार सख्त फैसले लिए जा रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन बीसीसीआई के निकालते ही वो आईपीएल फ्रैंचाइजी से जुड़ गए हैं। खिलाड़ी को आईपीएल की दिग्ग्ज फ्रैंचाइजी ने अपने साथ जोड़ लिया है। अभिषेक अब टीम इंडिया की जगह आईपीएल में खिलाड़ियों की मदद करते दिखाई देंगे।

Abhishek Nayar इस टीम में हुए शामिल

Abhishek Nayar join kkr as coach again (1)

भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ के तौर पर शामिल अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को हाल ही में बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखाया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस और ड्रेसिंग रुम की बाते लीक होने के सिलसिले में उन्हें और तीन अन्य सपोर्ट स्टाफ को बाहर किया गया था। लेकिन बीसीसीआई द्वारा बाहर किए जाने के साथ ही उन्हें आईपीएल में केकेआर की टीम ने अपने साथ शामिल कर लिया है। केकेआर ने उन्हें अपने खेमें में शामिल किया है।

केकेआर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि ‘‘अभिषेक नायर, घर वापसी पर आपका स्वागत है।’’ बताते चलें कि अभिषेक नायर पहले भी केकेआर के हिस्सा रह चुके हैं। वो जब साल 2024 में केकेआर का हिस्सा थे, तब टीम ने अपने आईपीएल खिताब के 10 साल के सूखे को खत्म किया था, तब सहायक कोच और मेंटोर (मार्गदर्शक) थे। उन्होंने केकेआर अकादमी में खिलाड़ी विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। केकेआर ने पहले की एक पोस्ट में खुलासा किया था कि वो सहायक कोच के रूप में वापसी कर रहे हैं। लेकिन कुछ देर के बाद इसे सोसल मीडिया से हटा भी दिया गया था।

गौतम गंभीर के Abhishek Nayar ने किया सालों काम

अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में गौतम गंभीर के शामिल होने के बाद अप्वाइंट किया गया था। उन्होंने केकेआर के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स में भी गौतम गंभीर के साथ काम किया है। दावा किया जाता है कि गौतम गंभीर की सिफारिश के बाद ही उन्हें टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था। वैसे खास बात ये है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ियों ने नायर की प्रशंसा की है। अभिषेक नायर ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 2008 से 2014 तक आईपीएल के दौरान 60 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 672 रन बनाए हैं और 9 विकेट भी अपने खाते में जोड़े हैं।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की पारी ने कोहली को छोड़ा पीछे, पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा का कब्जा बरकरार, यहां देखें टॉप पांच खिलाड़ी

Tagged:

Abhishek Nayar IPL 2025 Kolkata Knight Riders kkr
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.