"बटलर ने RCB को मारा कस कर", जोस बटलर ने RCB की गेंदबाजी का बनाया मजाक, मीम्स के जरिए फैंस ने लिए मजे

Published - 02 Apr 2025, 05:43 PM

Jos Buttler

Jos Buttler: बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला गया आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मुकाबला काफ़ी रोमांचक रहा। शुभमन गिल और रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीमों ने जीत दर्ज करने के लिए एक- दूसरे को कांटे की टक्कर दी। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई आरसीबी की टीम ने 170 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर की तूफ़ानी पारी की मदद से 17.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई। दूसरी ओर, आरसीबी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

RCB ने बनाए 160 रन

virat kohli (28)

एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के हाथ धमाकेदार जीत लगी। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लियम लिविंगस्टोन के अलावा कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं जड़ सका। इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भी खामोश रहा। उन्होंने छह गेंदों में सात रन बनाए। जबकि लियम लिविंगस्टोन ने 54 रन की तूफ़ानी पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी ने 170 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

मोहम्मद सिराज ने बिखेरा जलवा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा बिखेरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। चार ओवर में 19 रन खर्च कर उन्होंने 4.80 की इकॉनमी से तीन विकेट झटकी। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही उन्होंने दो विकेट झटक दी। फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और देवदत्त पाडिक्कल का विकेट उनके नाम रहा। जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। 38 रन के स्कोर पर ही टीम ने कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया, जो 14 गेंदों में 14 रन ही बना सके।

बैंगलुरु के हाथ लगी हार

शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी हुई, जिसकी मदद से टीम सौ रन का आंकड़ा पार कर सकी। लेकिन जोस हेजलवुड ने साई सुदर्शन को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। लेकिन जोस बटलर ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और 73 रन की नाबाद पारी खेल गुजरात को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। शेर्फन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए। टाइटंस के खिलाफ आरसीबी ने आईपीएल 2025 की पहली हार झेली। आठ विकेट से उसको शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से फैंस ने उनकी खूब आलोचना की। दूसरी ओर, प्रशंसक जोस बटलर (Jos Butter) की तारीफ करते नजर आए

बैंगलुरु हुई ट्रोल

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के छोटे भाई से भिड़ गए ईशांत शर्मा, कर डाली ऐसी हरकत, BCCI लगाएगी तगड़ा जुर्माना

यह भी पढ़ें: "अब आई फ़ॉर्म में..." गुजरात के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखरी RCB, फैंस ने लिए मजे

Tagged:

Virat Kohli IPL 2025 RCB vs GT
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर