"तुमसे अच्छी तो लड़कियां है", IPL 2024 के पहले मैच में CSK ने RCB को चटाई धूल, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
"तुमसे अच्छी तो लड़कियां है", IPL 2024 के पहले मैच में CSK ने RCB को चटाई धूल, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 174 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसके बावजूद टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 176 रन बना दिए और छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, मैच गंवा देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

RCB के हाथ लगी छह विकेट से हार

  • इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
  • कप्तान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन वह 23 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर उनका कैच पकड़ रचिन रवींद्र ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहला झटका।
  • इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार खाता खोलने में नाकाम रहें। कैमरन ग्रीन 22 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ आरसीबी की आधी टीम आउट हो गई।
  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन ही बना पाए।
  • यश दयाल की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने ऋतुराज गायकवाड को कैच आउट किया। इसके बाद रचिन रवींद्र का बल्ला भी नहीं चल सका। हालांकि, तेजतर्रार पारी खेल उन्होंने 15 गेंदों में 37 रन जड़ें। अजिंक्य रहाणे और डेरील मिचले के बल्ले से क्रमशः 27 रन और 22 रन ही निकल सके।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कसी हुई गेंदबाजी को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी।
  • शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने संयुक्त रूप से नाबाद 66 रन बनाए। शिवम दुबे को कप्तान ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया। वह 34 रन बनाकर नाबाद रहें, जबकि रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों में 25 रन की पारी खेली।
  • मैच गंवा देने के बाद क्रिकेट फैंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खूब खिल्ली उड़ाई। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर #haarcb ट्रेंड करता नजर आया। वहीं, कुछ फैंस पुरुष टीम की तुलना महिला टीम से करते नजर आए।

फैंस ने किया RCB को ट्रोल

https://twitter.com/printf_meme/status/1771242360648671387

https://twitter.com/rishu_1809/status/1771242119471988750

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां