GT vs SRH: "कम से कम एक मैच तो जीत लो...." GT के खिलाफ SRH ने 38 रनों से झेली हार, आई मीम्स की बाढ़

Published - 02 May 2025, 11:36 PM | Updated - 02 May 2025, 11:47 PM

GT Vs SRH 6

2 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मैच खेला गया, जिसका गवाह अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत ने 225 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे एसआरएच (GT vs SRH) हासिल करने में नाकाम रही और सीजन की अपनी सातवीं हार झेली। इसके बाद फैंस पैट कमिंस एंड कंपनी से काफी निराश हुए, जिसकी वजह से पूरी टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

GT vs SRH: शुभमन गिल-जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक

Shubman Gill

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग कर लिए उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) ने शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की कुटाई कर विस्फोटक पारी खेली और टीम के स्कोरबोर्ड को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन जड़े, जबकि जोस बटलर 37 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले।

साई सुदर्शन को लगा झटका

युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन इस दौरान वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उनके बल्ले से 23 गेंदों में चौकों के साथ 48 रन निकले। वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रन का योगदान दिया। शाहरुख खान और राहुल तेवतिया ने छह-छह रन की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) की ओर से जयदेव उनादकट ने चार ओवर में 35 रन खर्च कर तीन विकेट झटकी। पैट कमिंस और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट हासिल की।

हैदराबाद के हाथ लगी हार

जवाबी पारी में सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसे 38 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। इससे फैंस काफी निराश हुए और पूरी टीम को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाते नजर आए।

इस दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 20 रन, ईशान किशन ने 12 और अनिकेत वर्मा ने 3 रन जड़े। हेनरिक क्लासेन 23 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस और नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले से क्रमशः 19 और 21 रन निकले।

फैंस के गुस्से का शिकार हुई हैदरबाद टीम

https://x.com/HeebaKhan86/status/1918366831934677151

https://x.com/troller_Adi18/status/1918366902390497624

https://x.com/ComedycultureIn/status/1918329634397028575

https://x.com/Prof_Cheems/status/1918358890703667447

https://x.com/Prof_Cheems/status/1918359313560814041

https://x.com/Yolo247Official/status/1918362939045888190

https://x.com/dwivediaryan24/status/1918363702039916546

https://x.com/me__himanshi/status/1918363871858901425

https://x.com/vasoli_VSSLLO/status/1918365727557603470

https://x.com/Yolo247Official/status/1918365805864947725

https://x.com/dogesh_bhai/status/1918366974020608235

यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ेंगे रवींद्र जडेजा या कप्तान मचाहेंगे बल्ले से कोहराम, देखें टॉप 3 खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर

यह भी पढ़ें: DC vs KKR: स्पाइडर मैन बने अभिषेक पोरेल, हवा में 5 सेकंड तैर कर लपका अद्भुत कैच, VIDEO वायरल

Tagged:

GT VS SRH IPL 2025 shubman gill pat cummins
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.