निकोलस पूरन के शॉट से बिगड़ी फैन की हालत, फट गया सिर, आनन-फानन में ले जाना पड़ा अस्पताल, इलाज की तस्वीरें वायरल
Published - 13 Apr 2025, 07:43 AM

Table of Contents
Nicholas Pooran: लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार 12 अप्रैल को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में एक बार फिर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बहुत ही तूफानी योगदान दिया। वह इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इसका नमूना उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक बार फिर दिखाया। लेकिन इस दौरान एक बड़ी घटना घट गई। उनके एक शॉट से एक फैन बुरी तरह घायल हो गया। इस वाक्ये का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है
Nicholas Pooran के शॉट से घायल हुआ फैन
दरअसल, तूफानी फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में चौकों से ज्यादा छक्कों से चर्चा में हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया। पूरन ने 34 गेंदों में 64 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले जबकि उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया। उनके 7 छक्कों में से एक छक्का स्टेडियम में बैठे एक प्रशंसक को लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई। पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है
यहां देखें वीडियो
One of Nicholas Pooran's sixes hit a spectator in the head.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
- The guy wanted to watch the match again after getting the treatment. pic.twitter.com/LFHTCshg9j
Nicholas Pooran के शॉट से घायल हुए प्रशंसक ने मैच देखने की अपील की
वीडियो में दिख रहा है कि निकोलस पूरन के शॉट से प्रशंसक बुरी तरह घायल है और उसके सिर पर पट्टी बंधी हुई है। प्रशंसक का इलाज किया गया और उसके सिर पर पट्टी बांधी गई। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह रही कि शॉट से घायल होने के बावजूद प्रशंसक ने दोबारा मैच देखने की इच्छा जताई, जिसने सभी का दिल जीत लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लखनऊ ने चार विकेट से मैच जीता
अगर हम मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात 200 का आंकड़ा पार कर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर जवाब देने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। लेकिन ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)ने अपने चिर परिचित अंदाज में पारी को संभाला और तेजी से रन बनाकर चार विकेट रहते मैच जीत लिया।
यह भी पढ़िए : PSL 2025 में भी बाबर आजम ने लगाई पनौती, मात्र 15 ओवर में ही ढेर हो गई टीम, कप्तान का तो खाता तक नहीं खुल सका
Tagged:
IPL 2025 Nicholas Pooran LSG vs GT lucknow super giants