"हमें वो चाहिए..", MS धोनी को पंजाब में शामिल करने को लेकर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, प्लान का खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 07 May 2024, 11:57 AM

"हमें वो चाहिए..", MS धोनी को पंजाब में शामिल करने को लेकर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, प्लान का खु...

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 42 साल के हो चुके हैं. 4 साल पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी अभी भी आईपीएल (IPL 2204) खेल रहे हैं और अपने लंबे लंबे छक्कों से फैंस का दिल जीत रहे हैं. धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले छोड़ी दी.

लेकिन बतौर खिलाड़ी वे अगले सीजन दिखेंगे या नहीं इसका जवाब सिर्फ धोनी ही दे सकते हैं. हालांकि फैंस अब भी चाहते हैं कि धोनी आईपीएल खेलते रहे. पंजाब किंग्स के एक फैन ने कुछ ऐसी मांग टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से किया है जिसके बाद अभिनेत्री के जवाब देने का अंदाज वायरल हो रहा है.

सीएसके से हारी थी पंजाब

  • पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना आखिरी मैच सीएसके के साथ खेला था. इस मैच में सीएसके (CSK) ने पंजाब को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया था.
  • पंजाब इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 9 विकेट पर 139 रन बनाते हुए 28 रन से हार गई. सीएसके की जीत में उसके गेंदबाजों के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) की रणनीति का कमाल रहा.
  • इस वजह से धोनी की काफी प्रशंसा हुई. पंजाब के फैंस इस हार से निराश थे और उन्होंने टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से अजीब मांग की.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित-द्रविड़ के लिए आई खुशखबरी, फॉर्म में लौटा ये खतरनाक बल्लेबाज, अकेले दम पर जिता देगा मैच

प्रीति जिंटा का जवाब वायरल

  • पंजाब किंग्स की सीएसके से मिली हार के बाद पंजाब के एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रीति (Preity Zinta) मैम हम पंजाब किंग्स में एमएस धोनी (MS Dhoni) को चाहते हैं.
  • इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने कहा, "मेरे साथ साथ सभी एमएस धोनी के फैन हैं और सभी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते है.
  • मैं मैच में पंजाब की जीत चाहती थी साथ ही धोनी के कुछ बड़े छक्के भी देखना चाहती थी. लेकिन हम हार गए और वे भी रन नहीं बना सके.
  • इस मैच में हमारे लिए कुछ अच्छा रहा तो गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा. हमने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोका. लेकिन शायद यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था. अभिनेत्री का यह पोस्ट वायरल हो रहा है."

पंजाब को पहले आईपीएल खिताब का इंतजार

  • पंजाब पहले सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा है. लेकिन 2008 से 2023 तक पंजाब कभी भी खिताब नहीं जीत पाई. 2024 में भी टीम प्लेऑफ की दौर से लगभग बाहर हैं.
  • पंजाब के लिए 2014 सबसे बेहतरीन सीजन रहा था जब टीम ने अपना पहला और आखिरी फाइनल खेला था. इसमें पंजाब को केकेआर ने हराया था. टीम को 17 वें सीजन में भी अपने पहले खिताब का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- अलविदा… CSK को IPL 2024 के बीच छोड़कर अपने घर जा रहा ये खिलाड़ी हुआ भावुक, कही दिल छू लेने वाली बात

Tagged:

csk preity zinta PUNJAB KINGS MS Dhoni IPL 2204
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.