चोट या ख़राब फॉर्म नहीं बल्कि परिवार वालो के कारण खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर
Published - 29 Aug 2020, 02:04 PM

Table of Contents
क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होता है। मगर आपने कई बार देखा होगा कि खिलाड़ी फेम हासिल करने के बाद खराब फॉर्म, खराब फिटनेस या फिर विवादों के चलते टीम से बाहर हो जाते हैं। लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि किसी खिलाड़ी का करियर उसके परिवार के चलते खत्म हो गया? जी हां, एक ऐसा बदनसीब क्रिकेटर रहा, जिसने धीरे-धीरे करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम कमाना शुरु ही किया था, कि तभी पारिवारिक कारणों से खत्म भी हो गया।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जलवे दिखा रहे थे गोनी
क्रिकेट की दुनिया में कब क्या हो जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। जी हां, किसी क्रिकेटर का करियर जितनी तेजी से ऊपर जाता है, थोड़ी सी चूक से वह नीचे भी आ जाता है। परिवार के हाथों जिस क्रिकेटर का करियर बर्बाद होने वाले खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी है। गोनी घरेलू क्रिकट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2008 में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।
सीएसके के लिए भी गोनी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे जी हां, गोनी को 2008 में ही भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया और वह 2 मैच की प्लेइंग इलेवन में रहते हुए 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। गोनी के करियर में कुछ ऐसा हुआ कि उनके करियर पर ग्रहण लग गया।
पत्नी-मां के विवाद के चलते खराब हो गया करियर
तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई, लेकिन शादी के बाद मनप्रीत गोनी अपनी मां और अपनी पत्नी के बीच के तकरार में ऐसे फंसे की उनका करियर ही खत्म हो गया।
जहां एक तरफ तो उनकी पत्नी ने तलाक देने की धमकी दी तो वो मामला जब तक सुलझता मां मोहिंदर कौर ने मनप्रीत गोनी पर प्रोपर्टी हड़पने का आरोप लगाते हुए बताया था कि
“उनका छोटा बेटा मनप्रीत गोनी उनके हिस्से की संपत्ति को हड़पना चाहता है। मनप्रीत से उन्हें जान का खतरा है। उगर उन्हें कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार मनप्रीत को ही माना जाएगा। इस काम में उनका पति और उनका बड़ा बेटा भी मनप्रीत का साथ दे रहे हैं।”
विदेशी फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं
तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले, जिसमें 2 विकेट लिए। इसके अलावा गोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, किंग्स इलेवन पंजाब व मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए। मगर 2019 में बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट वाले आईपीएल सहित सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। खिलाड़ी ने संन्यास के बाद युवराज सिंह के साथ कनाडा ग्लोबल टी20 लीग भी खेली।