VIDEO: Faf Du Plessis ने 39 की उम्र में दिखाया 19 वाला जोश, हवा में उड़कर लपका लाजवाब कैच, ग्लेन मैक्सवेल का रिएक्शन वायरल
VIDEO: Faf Du Plessis ने 39 की उम्र में दिखाया 19 वाला जोश, हवा में उड़कर लपका लाजवाब कैच, ग्लेन मैक्सवेल का रिएक्शन वायरल

Faf du Plessis: आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करने वाले फाफ डुप्लेसिस अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. आने वाले 13 जुलाई को 40 साल के होने जा रहे फाफ (Faf du Plessis) की फिटनेस ऐसी है जैसे वे कोई 24 साल के खिलाड़ी हों. अपनी फिटनेस को वे हर मैच के दौरान फिल्डिंग करते हुए साबित करते रहते हैं और अपनी टीम के साथ ही क्रिकेट खेलने वाले तमाम युवाओं को भी फिटनेस पर काम करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. एलएसजी के खिलाफ भी कुछ ऐसी ही उन्होंने किया है.

Faf du Plessis ने लिया अद्भुत कैच

  • 2 अप्रैल को एलएसजी और आरसीबी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक जोरदार मैच खेला गया. इस मैच में फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ऐसा कैच लिया है जिसे देखकर विश्वास करना आसान नहीं है.
  • एलएसजी की पारी के दौरान 18 वें ओवर की रिस टॉप्ली की आखिरी गेंद पर आयुष बडोनी (Ayush Badoni) एक हवाई शॉट खेला. वे शॉट को टाइम नहीं कर पाए.
  • गेंद को ऊंचाई मिली लेकिन फिल्ड में ही खड़ी हो गई. आरसीबी के कप्तान फाफ ने अपनी दायीं ओर दौड़ते हुए ये मुश्किल कैच पकड़ लिया.
  • इस कैच के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने फाफ को गले लगाकर बधाई दी.

यहां देखें वीडियो – 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बाद इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री तय! अजीत अगरकर मौका देने पर हो जाएंगे मजबूर

बल्लेबाज फाफ की खल रही कमी

  • फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की फिटनेस हमेशा से दमदार रही है और लगभग हर मैच में वे असाधारण फिल्डिंग का परिचय देते रहते हैं लेकिन आईपीएल 2024 के शुरुआती 3 मैचों में आरसीबी को फाफ द बैटर की कमी खली है.
  • पिछले 3 मैचों में फाफ के बल्ले से रन नहीं आए हैं. उनका फ्लॉप होना आरसीबी की परेशानी को बढ़ा रहा है. आरसीबी चाहेगी की फाफ जल्द फॉर्म में लौटें.
  • अगर टीम को पहली बार खिताब जीतना है तो फाफ डुप्लेसिस को रन बनाना होगा. बता दें कि पिछले सीजन में इस बल्लेबाज ने 730 रन बनाए थे.

IPL करियर पर एक नजर

  • आईपीएल 2022 से आरसीबी के लिए खेल रहे और कप्तानी कर रहे फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) इसके पहले सीएसके का हिस्सा थे और पीली जर्सी को उन्होंने कई बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
  • इसी उम्मीद में आईपीएल 2022 में आरसीबी ने उनपर दांव लगाया था. बतौर बल्लेबाज तो उन्होंने निराश नहीं किया है लेकिन कप की तलाश अभी भी जारी है.
  • साउथ अफ्रीका के कप्तान रह चुके इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2012 से जारी आईपीएल करियर में 133 मैच खेले हैं और 33 अर्धशतक लगाते हुए 36.34 की औसत और 134.07 की स्ट्राइक रेट से 4179 रन बनाए हैं.
  • आरसीबी के लिए पिछले 2 साल में 30 मैचों में 11 अर्धशतक लगाते हुए वे 1198 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- “जब तक मैं वहा हूं”, गौतम गंभीर ने इस मंत्र से भारत को वर्ल्ड कप 2011 में बनाया चैंपियन, 13 साल बाद किया खुलासा