"लगातार 6 मैच जीते लेकिन...", IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी

Published - 22 May 2024, 06:55 PM

Faf du Plessis

Faf du Plessis: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में RCB को मिली हार के बाद IPL 2024 में टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. आरसीबी को अगले साल फिर इंतजार करना होगा. फॉफ डुप्लेसिस एंड कंपनी अगले साल बेहतर प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरेगी.

वहीं दूसरे हाफ में लगातार 6 जीत के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना आरसीबी के लिए काबिले ए तारीफ है. हालांकि मायूस चेहरे के साथ RCB के सभी खिलाड़ी एकदूसरे का पीठ थपथपाते हुए नजर आए. लेकिन, इस मैच में आरसीबी ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं जिसकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. मैच के बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने हार चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनसे कहा चूक हो गई.

हार के बाद Faf du Plessis ने तोड़ी चुप्पी

राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने अपने खिलाड़ियो की तारीफ की, लेकिन, उन्होंने यह भी स्वीकार किया. एलिमिनेटर मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी थोड़ा साधारण रही. अगर 15 से 20 रन और बनाए लिए होते थे मैच का रिजल्ट कुछ और भी हो सकता था. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान फॉफ ने कहा,

''ओस आने के साथ हमें लगा कि हमने बल्लेबाजी में अच्छा नहीं किया. मुझे लगा कि हमने 20 कम बनाए. लड़कों को श्रेय देना चाहूंगा. उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया. आप बस इतना ही मांग सकते हैं. यदि आप स्वाभाविक रूप से पिच और परिस्थितियों का आकलन करते हुए देखें, तो आप कहेंगे कि यह 180 पिच है क्योंकि यहां गेंद स्विंग कर रही थी और काफी धीमी थी.

लेकिन, जीत के लिए यह स्कोर काफी नहीं था साथ ही ओस भी आ रही है, बेहद गर्व है.लगातार छह गेम में इस तरह से वापसी करने के बड़े दिन और एक अच्छे चरित्र की आवश्यकता होती है. आज रात हम बल्ले से अतिरिक्त 20 रन बनाने के मामले में सफल नहीं हो सके.''

फाफ बल्ले से नहीं कर सके कमाल

  • फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने पूरे टूर्मामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने पारी की शुरूआत करते हुए आक्रमक बल्लेबादी की. लेकिन, अहमदाबाद में पिच पर गेंद काफी धीमी गती से आ रही थी. जिसकी वजह फाफ को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास भी किया लेकिन, वह मिस कर गए. यही कारण है कि 14 गेंदों में 17 रन ही बना सके.

कुछ ऐसा रहा RCB vs RR मैच का हाल

  • एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला गया. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. RCB की पहले बल्लेबाजी की और 172 रन बनाए.
  • जिसमें विराट कोहली ने 33 और रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली. वहीं राजस्थान ने कड़े संघर्ष के साथ इस मैच को 19वें ओवर में 4 विकेट से जीत लिया. RR की ओर यशस्वी ने 45 और आवेश खान ने 4 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़े: 39 चौके-13 छक्के, प्लेऑफ की लक्ष्मण रेखा बनी RCB का काल, राजस्थान के खिलाफ हुआ बुरा हाल, 4 विकेटों से हारकर हुई बाहर

Tagged:

IPL 2024 RCB vs RR 2024 Faf Du Plessis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.