RR vs RCB: राजस्थान रॉयलस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
RR vs RCB: राजस्थान रॉयलस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

बुधवार को आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) होने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से कड़ी शिकस्त देने के बाद आरसीबी ने प्लेओफ़ के लिए क्वालीफाई किया था. वहीं, अब अहमदाबाद में नॉकआउट मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर बेंगलुरु की टीम दूसरे क्वालीफायर का टिकट हासिल करना चाहेगी. RR vs RCB मैच के शुरू होने से पहले कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया, जिसको जीतकर संजू सैमसन ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

RR vs RCB: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाज़ी

  • आईपीएल 2024 के रोमांच का अंत होने वाला है. 26 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफाई कर लिया.
  • लेकिन दूसरी टीम का निर्णय होना अभी बाकी है. 24 मई को चेन्नई में आयोजित होने वाला दूसरा क्वालीफायर मैच इस बात का फैसला करेंगा कि कौन-सी दूसरी टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी.
  • लेकिन इससे पहले 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) एलिमिनेटर मैच में भिड़ने जा रही है.
  • रात साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी. लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर संजू सैमसन ने गेंदबाज़ी का चयन किया.

RR vs RCB: दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर

  • राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के पहले हाफ में शानदार नजर आई थी, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में शिकस्त झेलने के बाद टीम अपनी लय से भटक गई है.
  • दूसरी ओर, बैक टू बैक छह मैच में हार का मुंह देखने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जोरदार वापसी की और प्लेओफ़ के लिए क्वालीफाई कर सभी को चौंका दिया.
  • ऐसे में RR vs RCB एलिमिनेटर मैच जीतने के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आएगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम मैच अपने नाम कर आगे बढ़ती है.

RR vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • इस मुकाबले में राजस्थान की ओर से उनकी टीम के सबसे बड़े सिक्सर किंग शिमरोन हेटमायर की वापसी हो चुकी है। हालंकी उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया जाएगा।
  • दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरोन ग्रीन, महीपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां