39 की उम्र में फाफ डुप्लेसिस में दौड़ा 19 साल वाला करंट, सुपरमैन बनकर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
39 की उम्र में Faf Du Plessis में दौड़ा 19 साल वाला करंट, सुपरमैन बनकर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO हुआ वायरल

Faf Du Plessis: मेजर लीग क्रिकेट का आगाज़ अमेरिका में हो चुका है, जहां पर आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे है. इस लीग में दुनिया के कई एक्टिव खिलाड़ी से लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है. दुनिया के सुपर स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में आए दिन रोमांचक मुकाबले भी खेले जा रहे हैं.

बीती रात भी एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला. 17 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच ज़ोरदार मुकाबला हुआ. खास बात यह रही की इस मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने एक हैरअंगेज़ कैच पकड़ लिया. जिसकी चर्चा ने अब ज़ोर पकड़ लिया है.

Faf Du Plessis का शानदार कैच

Faf Du Plessis

इस लीग में फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) टेक्सास सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं. वहीं इस लीग में फाफ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं. फाफ बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अपनी ताबड़तोड़ फील्डिंग का मुज़ायरा पेश कर रहे हैं. बीती रात हुए मुकाबले में उन्होंने एक शानदार कैच लपक लिया.

दरअसल लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम के घातक बल्लेबाज़ टिम डेविड ने डैनियल सैम्स की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास किया. इस दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे फाफ ने सुपर की तरह हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.

नहीं चला फाफ का बल्ला

Faf Du Plessis

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने इस मैच में शानदार फील्डिंग कर अपने फैंस का मन मोह लिया. उन्होंने विरोधी टीम के तीन बल्लेबाज़ों का कैच लपक लिया. 39 साल के फाफ डु प्लेसिस की शानदार फील्डिंग देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे कितने फिट हैं. हालांकि इस मैच में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए. उन्होंने 9 गेंद में केवल 8 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में केवल 1 चौका शामिल था.

टेक्सास सुपर किंग्स ने जीता मुकाबला

MLC 2023

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. सुपर किंग्स की ओर से डेवॉन क़ॉन्वे ने 74 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई न्यू यॉर्क 137 रन ही बना पाई. श्यान जाहंगीर को छोड़ कर कोई भी ब्लेलबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. उन्होंने  41 रनों की पारी खेली थी. एमआई न्यूयॉर्क इस मुकाबले में 17 रन से पीछे रह गई.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Faf Du Plessis MLC 2023