IPL 2023: केएल राहुल के अलावा यह 5 खिलाड़ी LSG को बना सकते हैं चैंपियन, एक तो 2 बार जीत चुका है ट्रॉफी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023: केएल राहुल के अलावा यह 5 खिलाड़ी LSG को बना सकते हैं चैंपियन, एक तो 2 बार जीत चुका है ट्रॉफी

विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। लीग का पहला मुकाबला गत विजेता चैम्पियन गुजरात जायंट्स और चार बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। फैंस इस मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन, इस बार सभी की निगाह केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पर रहने वाली है।

लखनऊ (LSG) की टीम ने साल 2022 में प्लेऑफ़ तक का सफर तय किया था। लेकिन, इस धाकड़ टीम का सामना एक बार फिर से एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से हुआ था। जिसमें उन्हें बड़ी बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं उस हार के साथ ही इस टीम का फाइनल मुकाबला खेलने का सपना भी टूट गया था। हालांकि, यह टीम एक बार फिर से जलवे बिखरने के लिए आईपीएल 2023 में तैयार है।  इस टीम के यह 5 खिलाड़ी केएल राहुल को इस साल चैम्पियन बनाने में अहम योगदान निभा सकते है। आईए जानते है उनके बारे में इस लेख के जरिए।

क्विंटन डी कॉक

IPL 2022: Quinton de Kock smashes unbeaten 140 as Lucknow Super Giants pull-off last ball thriller against Kolkata Knight Riders | The Financial Express

LSG: साउथ अफ्रीका टीम के सलामी और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पिछले साल लखनऊ टीम का हिस्सा थे। वह केएल राहुल के साथ ओपनिंग किया करते थे। लेकिन, इस बार फिर से यह जोड़ी मैंदान पर कमाल दिखाने के लिए तैयार नजर आ रही है। वह कॉक इस साल आईपीएल में लखनऊ को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होने आईपीएल में पिछले साल लखनऊ के लिए कुल 15 मैचो में 508 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी टीम को खिताब नहीं जीता पाई थी।

दीपक हुड्डा

IPLA Year After Ugly Spat, Deepak Hooda Breaks Silence On His Relationship With LSG Teammate Krunal Pandya - दीपक हूडा ने क्रुणाल पंड्या के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, कही दिल

पिछले साल दीपक हुड्डा ने लखनऊ की तरफ से नंबर-1 पायदान पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस सीजन में रनों का अंबार खड़ा कर दिया था। वह लगातार हर मैच में टीम के लिए स्कोर कर रहे थे। इसी के दम पर उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। हुड्डा ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं उन्होंने कई बारी टीम को मुश्किल वक्त में रन भी बना कर दिए थे। उन्होंने आईपीएल 2022 में कुल 15 मुकाबलो में 451 रन बनाए थे। इस बार भी वह आईपीएल 2023 में केएल राहुल को खिताब जीताने के लिए तुरूप्प का इक्का बन सकते है।

आवेश खान

IPL 2022, LSG vs SRH: 4 ओवर में 24 देकर 4 विकेट झटक कर 'मैन ऑफ द मैच' बने आवेश खान, पिछले आईपीएल में भी किया था कमाल - IPL 2022, LSG

आवेश खान बायें हाथ के तेज गेंदबाज है। वह अपनी घतक गेंदबाजी से किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर के रख सकते है। वहीं मौजूदा समय में वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। हाल ही में खेली गई रणजी ट्रॉफी में वह अपनी रफ्तार से भरी तेज गेंदबाजी से कोहराम मचाते हुए नजर आए थे। लेकिन, इसी बीच यह खिलाड़ी एक बार फिर से आईपीएल में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी मनवाने के लिए तैयार है। आवेश केएल राहुल के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजो में से एक है।

मोहसिन खान

Ranji Trophy Semifinal:उत्तर प्रदेश की टीम में तेज गेंदबाज मोहसिन खान की  वापसी, मुंबई को मिलेगी कड़ी चुनौती - Ranji Trophy Semifinal: Mohsin Khan  Returns To Uttar Pradesh Team, Mumbai ...

मोहसिन खान आईपीएल में 2018 से 2021 के बीच में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े हुए थे। हालांकि, इस दौरान उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक भी मौका नहीं मिल सका था। हालांकि, 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स  (LSG) ने उन पर दांव खेला और 20 लाख रूपये के बेस प्राइज पर अपनी टीम से जोड़ा। उन्होंने आईपीएल में पिछली साल कुल 9 मुकाबले खेले थे।

इस दौरान उन्होंने 5.59 की बेहद प्रभावशाली इकॉनोमी रेट से 14 विकेट चटकाए थे। उनकी सर्वाधिक विकेट दिल्ली कैपिटल्स (4/16) के खिलाफ है। इस साल भी उनसे उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद लगी हुई है। वह टीम के तुरूप के इक्के साबित हो सकते है।

निकोलस पूरन

IPL 2023 Auction Nicholas Pooran Lucknow Supergiants bought for Rs 16 crore | निकोलस पूरन ने ऑक्शन में रचा इतिहास, पहली बार मिली इतनी बड़ी कीमत - India TV Hindi

आईपीएल फ्रेन्चाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस साल बड़ा ही चौका देने वाला फैसला किया था। कैरेबियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर टीम में शामिल किया है। वह इस टीम के लिए काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकते है। वह इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेला करते थे। इसके बाद उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। यह खिलाड़ी इस साल विस्फोटक प्रदर्शन कर लखनऊ को खिताब जीता सकता है।

यह भी पढ़ें - धोनी की सैलरी कम, तो केएल राहुल है सबसे महंगे कप्तान, जानिए IPL 2023 में किस कप्तान को मिलेंगे कितने पैसे

kl rahul mohsin khan Nicholas Pooran LSG IPL 2023