इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा मंच है जो घरेलू क्रिकेट से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के खेल को उभर कर सामने लाने का काम करता है। इस लीग में खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करते है। जिसके दम पर उन्हें इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका मिलता है। ऐसे ही कई खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विश्व भर में छाप छोड़ी है।
वहीं बहुत से ऐसे क्रिकेटर भी आए है जो बेहतर खेल के बाद भी एक दम से गुमनामी की जिंदगी जी रहे है। इसी बीच आज हम अपने इस लेख के जरिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो अपनी काबिलयत के बाद भी आईपीएल से गायब हो गए है।
कामरान खान
IPL 2008 की शुरूआत में कई युवा सितारो को खेलने का मौका मिला था। 2008 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेन्चाइजी ने उन्हें टीम में शामिल किया था। वह भारत के भविष्य के सबसे बेहतरीन गेंदबाजो में से एक माने जा रहे थे। उनकी खोज सदी के सबसे महान स्पिनर गेंदबाज शेन वॉर्न ने की थी। वह आईपीएल के पहले ऐसे गेंदबाज बने थे। जिन्होंने सुपर ओवर की शुरूआत की थी। कामरान लगातार 140 की तेज रफ्तार से गेंदबाजी किया करते थे।
जिसके देख को माना जा रहा था कि वह भविष्य में टीम इंडिया से स्तार तेज गेंदबाज बन सकते है। लेकिन, अब यह खिलाड़ी एक दम से इंटरनेशनल क्रिकेट से गायब हो गए है। लेकिन, यह खिलाड़ी लोकल टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आ रहा है और इसकी वीडियो भी वह खुद अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर करते है। उन्होंने 9 मैचो की 9 पारियो में 8.40 के शानदार इकॉनोमी रेट से कुल 9 विकेट चटकाए है।