RCB vs KKR: हार के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच गँवाने का पूरा दोष इसपर मढ़ा, वापसी पर बोले

author-image
Sonam Gupta
New Update
Eoin Morgan

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल 2021 के दसवें मुकाबले में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर 205 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसका पीछा करते हुए केकेआर की टीम सिर्फ 166 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी।

Eoin Morgan ने विकेट को ठहराया जिम्मेदार

eoin morgan

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य तय किया था, जिसका पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 166 रन तक ही पहुंच सकी और कप्तान Eoin Morgan की टीम को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद मोर्गन ने कहा,

"हमने जैसा सोचा था विकेट उससे बेहतर था। हां, आज वाकई में बल्ले से आरसीबी का दिन था और गेंदबाजी में भी उन्होंने ज्यादा गलतियां नहीं की। मगर मैं हमारी टीम की कोशिशों पर सवाल नहीं उठा सकता। हमने आज मैदान पर अपना शत प्रतिशत दिया। हमने पूरा प्रयास किया कि लक्ष्य को हासिल कर पाए, लेकिन ऐसा हो ना सका। चेपक की पिच ने मुझे बहुत हैरान किया। मुझे इस बात की खुशी है कि हम चेन्नई से जा रहे हैं।"

बल्ले से आरसीबी का था दिन

आरसीबी इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है। मैच को फ्रेंचाइजी ने बल्ले से तभी अपनी तरफ कर लिया था, जब 205 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। मोर्गन का भी मानना है कि आज का दिन आरसीबी के लिए बल्ले से अच्छा था। उन्होंने आगे कहा,

"मैं चाहता हूं कि एक बेहतरीन विकेट देखने को मिले। जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि आज बल्ले से आरसीबी का दिन था। शायद हां अब वरुण पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं करेंगे। वाकई में मैक्सवेल एक खतरनाक बल्लेबाज है और ये भी सच है कि वो अपनी टीम के अकेले स्टार खिलाड़ी नहीं है। फिलहाल सभी टीमें प्रतियोगिता में बनी हुई है और हर टीम से सिर्फ किसी एक खिलाड़ी को लेकर रणनीति नहीं बना सकते।"

लक्ष्य का पीछा करने में किया संघर्ष

eoin morgan

केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा,

"हमने लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष किया और एक समय ऐसा था जहां रसेल ही हमें बचा सकते थे। उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा किया है लेकिन इस बार आरसीबी की गेंदबाजी कमाल की रही। हालांकि, मुंबई में परिस्तिथियां थोड़ी अलग होंगी और हमने पिछले कुछ मैच देखते भी आ रहे हैं।"

कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन मोर्गन कोरोना वायरस आईपीएल 2021