अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारतीय टीम पहला टी20 मैच खेलने के लिए उतरी. जहाँ पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे सही साबित करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 124 रनों पर रोक दिया. जिसके बाद इस मैच पर 8 विकेट से कब्ज़ा जमा लिया. जिसके साथ ही इस सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली.
जोफ्रा आर्चर से प्रभावित हुए कप्तान इयोन मॉर्गन
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी चुनी. जिसे उनके गेंदबाजो से सही भी साबित कर दिया. भारतीय टीम के बल्लेबाज उनके सामने नतमस्तक ही नजर आयें. मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि
" जोफ्रा तेज गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन मार्क वुड सुपर फास्ट गेंदबाजी कर सकते हैं. यह हर समय करना कठिन है लेकिन आज उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह बहुत अच्छा और मनोरंजन था. पिच का विकेट उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन था. मैच के दौरान हमारी योजनाएं बहुत बुनियादी थीं कि हम विकेट टू विकेट गेंदबाजी करेंगे."
भारत के खिलाफ जीत के बारें में बोले मॉर्गन
मेजबान टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की बात पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बोलते हुए कहा कि
" भारत के सामने शानदार प्रदर्शन करना एक बड़ी प्रतिस्पर्धा है. जेसन रॉय खेल के प्रति काफी पैसनेट है, वह जिस तरह से स्कोर चलाते हैं, वह काफी बेहतरीन होता है. टी-20 क्रिकेट खेल का पूरी तरह से अलग प्रारूप है. आर्चर बेहतरीन हैं, जो हमारे लिए किसी भी मैदान पर बेहतरीन करने में सक्षम है. हमारे लिए इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है."
रविवार को खेला जायेगा दूसरा मुकाबला
टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इसी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जायेगा. जहाँ पर इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से आगे बढ़ने का प्रयास करेगी. जबकि भारतीय टीम सीरीज में जोरदार वापसी करने का प्रयास करते हुए नजर आएगी. जो सबसे ज्यादा अहम भी होने वाला है.