RR vs KKR: चौथी हार के बाद इयोन मॉर्गन हुए नाराज, इन खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात

Published - 24 Apr 2021, 07:17 PM

Eoin Morgan

राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल 2021 का 18वें मुकाबले में Eoin Morgan की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को लगातार अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केकेआर को 6 विकेटों से हार मिली है और अब टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए वापसी करनी ही होगी, वरना ये आगे का सफर उनके लिए मुश्किल होगा। हार के बाद कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बल्लेबाजी को लेकर जताई निराशा।

बल्लेबाजी से निराश हैं कप्तान Eoin Morgan

Eoin Morgan

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। इसलिए बल्ले के साथ पहले मैदान पर उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम। मगर ये टीम सिर्फ 133-9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। बल्ले के साथ वानखेड़े के मैदान पर टीम बड़ा लक्ष्य निर्धारित नहीं कर सकी, जिससे कप्तान Eoin Morgan निराश नजर आए। मोर्गन ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"हमारी बल्लेबाजी ने हमें निराश किया। हमें पूरी पारी के दौरान इंटेंट की कमी थी। हम शुरुआत से ही मैच में बहुत पीछे थे। हम गेंदबाजों पर पर्याप्त दबाव में नहीं रख सके। राजस्थान ने पिच को अच्छी तरह समझा। हम शायद 40 रन कम बना पाए, जो कम टी 20 मैच में काफी होता है। आज विकेट उतना अच्छा नहीं था जितना कि वानखेड़े में होता है और यह अपने आप में एक चुनौती थी।"

फ्री-फ्लोइंग क्रिकेट चाहते हैं खेलना

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) चाहते हैं कि उनकी टीम फ्री फ्लोइंग क्रिकेट खेले यानि बिना किसी फिक्र बल्लेबाज रन बनाए और गेंदबाज विपक्षी टीम पर दबाव बनाए। हालांकि ऐसा ना होते देख Eoin Morgan ने आगे कहा,

"जब भी हमने आक्रमण करने की कोशिश की, हमने एक विकेट खो दिया। अभी भी हमारे पास वापसी के लिए काफी कुछ है, लेकिन अब तक हम ऐसा करने में असफल रहे हैं। अहम दिमाग को इससे बाहर लाकर अब इंटेंट के साथ खेलना है। हम चाहते हैं कि लोग फ्री-फ्लोइंग क्रिकेट खेलें, लेकिन बदकिस्मती से आज ऐसा नहीं हुआ।"

पंजाब से 26 अप्रैल को भिड़ेगी केकेआर

Eoin Morgan

Eoin Morgan की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक 5 में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई है। बाकी के 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब टूर्नामेंट का छठवां मैच कोलकाता की टीम पंजाब किंग्स के साथ 26 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगी। उम्मीद है कि टीम वापसी करेगी।

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन मोर्गन