भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की थी, तो वहीं England ने वापसी की और लीड्स में पारी व 76 रनों से बड़ी जीत अपने नाम की। अब अगला मैच ओवल में खेला जाने वाला है, जिसमें दोनों टीमें सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना चाहेंगी।
मगर इस मैच में मिली जीत के बावजूद अभी भी कुछ ऐसे कारण हैं, जिनके लिए England की टीम को अगले मैच में दबाव में देखा जा सकता है। जी हां, भले ही तीसरे मैच में टीम सामूहिक प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करने में कामयाब रही हो, मगर अभी भी कुछ सवालों के जवाब टीम को तलाशने बाकी हैं।
England पर 3 कारणों के चलते होगा दबाव
1- जो रूट का अकेले रन बनाना
England के कप्तान जो रूट इस वक्त रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं। बैक टू बैक 3 मैचों में 3 शतक लगा चुका ये खिलाड़ी सीरीज में अब तक 507 रन बना चुका है। कप्तान का इस तरह के फॉर्म में होना यकीनन बहुत अच्छी बात है, मगर England की टीम का कोई दूसरा बल्लेबाज, टीम के लिए कुछ खास रन नहीं बना पा रहा है।
रूट के बाद जिस इंग्लिश बल्लेबाज ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, उनका नाम जॉनी बेयरस्टो है और उन्होंने 5 पारियों में 147 रन बनाए हैं। रूट और बेयरस्टो के रनों का अंतर इंग्लिश टीम की बैटिंग एबिलिटी पर सवाल उठा रहा है।
रूट का इस तरह एक छोर से रन बनाना और दूसरे छोर से टीम को सपोर्ट ना मिलना, इंग्लिश टीम के लिए दबाव का एक बड़ा कारण हो सकता है। यदि अगले मैच में भारत को हराना है, तो यकीनन रूट की टीम को एक बार फिर सामूहिक प्रदर्शन के साथ उतरकर बल्ले से रन बनाने होंगे।
2- जोस बटलर के खेलेन पर संदेह
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने अब तक इस सीरीज में 3 मैचों की 5 पारियों में 72 रन ही बनाए हैं। लेकिन उन्होंने बेहतरीन विकेटकीपिंग की है और भारत के बल्लेबाजों के कैच लपके हैं। बटलर टीम के अनुभवी बल्लेबाजों से एक हैं, लेकिन चौथे मैच में उनका खेलना मुश्किल दिख रहा है।
दरअसल, बटलर पांचवें मैच से यकीनन England टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है और खिलाड़ी पैतृक अवकाश पर होगा। मगर हाल ही में चर्चा हो रही है कि बटलर चौथे मैच से ही छुट्टी पर जा सकते हैं। अब यदि बटलर टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनकी जगह टीम के पास किसी अनुभवी खिलाड़ी को शामिल करने का विकल्प नहीं है। जो टीम को दबाव में डाल सकता है।
3- भारत की वापसी करने का है इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही तीसरे मैच में एक करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अब आगे उनसे सभी को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। बात कुछ ऐसी है कि भारतीय टीम का ये इतिहास रहा है कि वह यदि कोई मैच बुरी तरह हारती है, तो उतनी ही मजबूती से वापसी करके विपक्षी टीम के चारों खाने चित भी कर देती है।
कहीं ना कहीं ये एक वजह जरुर होगी, जिससे जो रूट की कप्तानी वाली England की टीम विचार करेगी और दबाव में आ सकती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें, तो भारत को एडिलेट टेस्ट में शर्मनाक हार मिली थी, क्योंकि पूरी टीम 38 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन फिर भारत ने मेलबर्न में वापसी की और फिर जो हुआ वह तो इतिहास बन गया। ऐसा ही प्रदर्शन एक बार फिर टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद होगी।