इंग्लैंड दौरा इस खिलाड़ी के लिए आखिरी, ओवल टेस्ट के बाद कोच गंभीर करेंगे टीम इंडिया की छुट्टी

Published - 23 Jul 2025, 10:05 AM

England 4

England vs India: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने एक ऐतिहासिक पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा, लेकिन समय के साथ वे गुमनामी में खो गए। एक ऐसे ही बल्लेबाज को एक बार फिर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में मौका मिला है, लेकिन अब यह दौरा उनके करियर का अंतिम पड़ाव साबित हो सकता है।

एक समय टीम इंडिया की मिडल ऑर्डर की उम्मीद माने जा रहे इस खिलाड़ी ने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को काफी निराश किया है, जिसके बाद उनके लिए अब प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। ओवल टेस्ट (England vs India) के बाद इस क्रिकेटर को हेड कोच गौतम गंभीर हमेशा के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

England vs India: इंग्लैंड दौरा हो सकता है इस खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित

23 जुलाई से मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का आगाज होने वाला है। श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ जाने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ये भिड़ंत अपने नाम कर 2-2 से बराबरी हासिल करना चाहेगी। इस दौरान टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी को कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड दौरा England vs India) उसके करियर का आखिरी हो सकता है। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते इस क्रिकेटर ने सभी को काफी निराश किया है, जिसके चलते उनका हमेशा के लिए टीम से पत्ता कट सकता है।

England vs India: खराब प्रदर्शन से किया निराश

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर हैं। आठ सालों के बाद टीम में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन इसके बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

इसकी वजह से अब उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े होने लगे हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीन मुकाबलों की छह पारियों में वह महज 131 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने 21.83 की औसत से बल्लेबाजी की। इस प्रदर्शन के कारण अब करुण नायर के लिए टीम में अपनी जगह बचा पाना काफी मुश्किल हो गया है।

भारत के लिए रचा था इतिहास

करुण नायर (Karun Nair) ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 303 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। यह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरा तिहरा शतक था। इस पारी ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। ऐसा लग रहा था कि भारतीय मध्यक्रम को एक और भरोसेमंद बल्लेबाज मिल गया था।

लेकिन वह अपनी इस फ़ॉर्म को बरकरार रखने में असफल रहे, जिसके चलते उन्हें आठ साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार बल्लेबाजी कर वह टीम में दोबारा से स्थान हासिल कर पाए। मगर अब इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके लिए टीम में वापसी करना बेहद कठिन नजर आ रहा है।

  • करुण नायर को आठ साल बाद इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया, लेकिन वे बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए।
  • तीन टेस्ट की छह पारियों में महज 131 रन (औसत: 21.83, सर्वोच्च स्कोर: 40) बनाकर उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
  • 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर करुण नायर स्टार बने थे, लेकिन वह प्रदर्शन दोहरा नहीं सके।
  • ओवल टेस्ट के बाद उन्हें हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। यह दौरा उनके करियर का अंतिम पड़ाव साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के साथ खत्म हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों को इंटरनेशनल करियर, करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng karun nair England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर