ENG vs IND: शानदार जीत के बाद भी ओवल टेस्ट में 3 बदलाव कर सकती है इंग्लैंड क्रिकेट टीम

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mark Wood

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जाने वाला है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना चाहेंगी। एक ओर भारत सीरीज में वापसी की राह देखेगा, तो वहीं England इस जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।

मगर अब सवाल उठता है कि क्या इंग्लैंड की टीम को ओवल टेस्ट में बदलाव करने की जरुरत है? वैसे देखा जाए, तो टीम ने पिछले मैच में पारी व 76 रन से मैच जीता है, मगर इसके बावजूद टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 बदलाव के बारे में बताते हैं, जो आपको चौथे टेस्ट मैच में देखने को मिल सकते हैं।

     England Team में देखने को मिल सकते हैं 3 बदलाव

1- सैम करन- क्रिस वोक्स

england

पिछले मैचों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह अब तक सिर्फ 3 विकेट ही निकाल सके हैं और वह बल्ले से भी कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप करने का विचार बना सकती है। इतना ही नहीं अब क्रिस वोक्स भी चयन के लिए उपलब्ध हैं, जो पिछले कुछ वक्त से इंजर्ड थे।

इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की जो रूट सैम करन की जगह ओवल टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे। वोक्स तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देने के साथ-साथ निचले क्रम पर रन बना सकते हैं। इसलिए यदि वह England की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं, तो ये भारत के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं।

2- जोस बटलर - सैम बिलिंग्स

England

इंग्लैंड के विकेटकीपर - बल्लेबाज जोस बटलर भी ओवल टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह पैतृक अवकाश के लिए अपने परिवार के पास लौट गए हैं। इसलिए उन्हें चौथे मैच की टीम का भी हिस्सा नहीं बनाया गया है। मगर अब ऐसे में उनकी जगह कौन ले सकता है?

टीम में मौजूद सैम बिलिंग्स को कप्तान जो रूट बटलर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। बिलिंग्स के पास सैम बिलिंग्स के पास फिलहाल टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं है। मगर उन्होंने England के लिए 25 वनडे व 32 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 607 व 417 रन बनाए हैं।

3- क्रेग ओवर्टन- मार्क वुड

england

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में तीसरा बदलाव जो निश्चित तौर पर आपको ओवल टेस्ट में देखने को मिलने वाला है, वह है तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन की जगह प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड का शामिल होना। शुरुआती मैच खेलने के बाद वुड को चोट लगी थी, जिसके चलते वह उपलब्ध नहीं थे। मगर अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में उन्हें शामिल किया है।

इस बार वह चयन के लिए उपलब्ध भी हैं। ऐसे में कप्तान जो रूट यकीनन वुड को तेज गेंदबाजी इकाई में शामिल करना चाहेंगे। तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ अब तक अच्छी गेंदबाजी की थी। पहले मैच में वह भारत के लिए सिरदर्दी बने थे, जब उन्होंने 5 विकेट अपने खाते में जमा किए थे। अब एक बार फिर ये पेसर भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ाने के लिए England के साथ मैदान पर उतर सकता है।

जो रूट मार्क वुड