भारत के खिलाफ अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, 19 वर्षींय स्टार बैटर को सौंपी गई कप्तानी
Published - 10 Jul 2025, 01:55 PM | Updated - 10 Jul 2025, 01:59 PM

Table of Contents
India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मेजबान और मेहमान टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। पहले टेस्ट में जहां स्टोक्स एंड कंपनी ने बाजी मारी तो दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया विजयी रही। अब श्रृंखला का तीसरा मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी।
जबकि चौथा और पांचवां टेस्ट, मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई-4 अगस्त) में खेला जाएगा। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ही भारत (India vs England) के खिलाफ बचे दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है और इस बार टीम की कमान 19 वर्षींय स्टार बल्लेबाज को सौंपी है।
19 साल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी
जहां एक तरफ भारत की सीनियर टीम अंग्रेजों से पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला (India vs England) में दो-दो हाथ कर रही है, वहीं, भारत अंडर-19 टीम इंग्लैंड़ में दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
बेकेनहम में यूथ टेस्ट सीरीज (India vs England) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच चार दिवसीय होगा, जिसके लिए इंग्लिश अंडर-19 टीम की कमान वार्विकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले 19 वर्षींय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हमजा शेख को सौंपी है।
हमजा ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.06 की औसत से 301 रन बनाए हैं। इस दौरान वह महज एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं, लेकिन उनके भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वॉन और फ्लिंटॉफ के बेटों को मिली जगह
भारत के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज (India vs England) के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी टीम में शामिल किया है। रॉकी अपने पिता की तरह की लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हैं।
जबकि पूर्व इंग्लिश विकेटकीपर माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन को भी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। आर्ची समरसेट के लिए काउंटी में प्रतिनिधित्व करते हैं। इनके अलावा डरहम के बाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज जेम्स मिंटो को भी इंग्लिश सेलेक्टर्स ने मौका दिया है।
बता दें कि, टीम के कप्तान हमजा शेख भी बतौर कप्तान काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं। अंतिम बार वह श्रीलंका अंडर-19 सीरीज में टीम के कप्तान थे, जबकि इंग्लैंड लायंस के लिए चुने जाने के चलते वह साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए थे।
बता दें कि, ईसीबी ने फिलहाल पहले यूथ टेस्ट मैच (India vs England) का स्क्वाड अनाउंस किया है, जबकि दूसरे मैच के स्क्वाड का ऐलान बाद में किया जा सकता है।
भारत की कमान संभालेंगे आयुष (India vs England)
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट (India vs England) में भारतीय टीम की कमान 17 वर्षींय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे संभालते नजर आएंगे। आयुष की अगुवाई में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत को शुरुआती तीन मैचों में हार के बाद अगले दो मैचों में जीत नसीब हुई थी।
हालांकि, लाल गेंद से आयुष म्हात्रे से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, क्योंकि व्हाइट बॉल में कप्तान का बल्ला खामोश ही रहा था, जबकि लाल गेंद में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। वहीं, टीम में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी मौका दिया गया है जो पहली गेंद से ही अंग्रेजों (India vs England) पर प्रहार करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगे।
भारत के खिलाफ पहले युवा टेस्ट के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम घोषित
हमजा शेख (कप्तान), ताजीम अली, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, बेन मेयस, सेबेस्टियन मॉर्गन, जेम्स मिंटो, थॉमस रेव, आर्यन सावंत, एकांश सिंह, जय सिंह, आर्ची वॉन
Tagged:
IND vs ENG Test Series England U-19 Test squad announced England U-19 vs India U-19 Test squadऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर