चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, ये खूंखार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर, स्पिनर ने किया रिप्लेस

Published - 26 Feb 2025, 12:17 PM

ब्रायडन कार्स (2)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले ही तमाम टीमों के धाकड़ गेंदबाज इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। अब टूर्नामेंट के बीच से एक और गेंदबाज इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गया है। सेमीफाइनल से पहले टीम के दिग्गज गेंदबाज के बाहर होने से टीम की चिंता बढ़ गई है। साथ ही इस खूंखार गेंदबाज की जगह टीम में शामिल होने वाले स्पिनर खिलाड़ी के नाम की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है।

बीच टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

ब्रायडन कार्स (1)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ब्रायडन कार्स पैर की उंगली में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर हुए हैं। कार्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। उन्होंने 9.86 की इकॉनमी से 69 रन खर्चे थे। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले भारत दौरे पर ब्रायडन कार्स ने 5 में से 4 टी20 मैच खेले थे। वनडे में उन्हें 3 में से सिर्फ 1 मैच में खेलने का मौका मिला था। इस अहम टूर्नामेंट में कार्स पेस बॉलिंग अटैक के लिए वो इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी थे, चोट के कारण उनकी वजह से टीम को बड़ा नुकसान हो गया।

इस खिलाड़ी को मिला मौका

रेहान अहमद

इंग्लैंड टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आगे के सफर के लिए गेंदबाज ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स की जगह टीम में लेग स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, आईसीसी ने इसकी मंजूरी दे दी है। 20 साल रेहान अहमद ने इससे पहले इंग्लैंड के लिए 6 इंटरनेशल वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 10 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4,4...., रणजी ट्रॉफी में 2 बल्लेबाजों का कोहराम, कर डाली 594 रन की अटूट साझेदारी, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

ये भी पढें- टीम इंडिया को मिला श्रेयस अय्यर जैसा खूंखार बल्लेबाज, 42 की औसत से ठोक रहा है रन, रणजी के फाइनल में जड़ी तूफानी शतक

Tagged:

Champions trophy 2025 Rehan Ahmed Brydon Carse
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.