Shreyas Iyer: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy Final) का फाइनल मैच केरल और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ टीम के सिर्फ 21 साल के खिलाड़ी ने शानदार शतक लगा दिया है। टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तरह ही ये युवा खिलाड़ी भी बल्लेबाजी से टीम के विकेट बचाने और रन बनाने में माहिर है। फाइनल के पहले ही दिन शतक लगााकर खिलाड़ी ने टीम को बेहद मजूबत स्थिती में पहुंचा दिया है।
फाइनल में लगाया शानदार शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/26/U7eSXLFgkqbBAMfzy9tl.png)
विदर्भ टीम के खिलाड़ी दानिश मालेवार ने रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) में शानदार शतक लगा दिया है। दानिश मालेवार सिर्फ 11 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन फिर उन्होंने एक छोर को संभाला और फाइनल मैच में सिर्फ 104 गेंदों पर पहले हाफ सेंचुरी लगाई और फिर 167 गेंदों में शतक लगा दिया। 21 साल के दानिश मालेवार ने साल 2024 में प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की है।
वो फाइनल में खेली पारी से पहले तक 8 मैचों की 13 पारियों में 557 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। दानिश ने विदर्भ के लिए सेमीफाइनल में भी अहम पारी खेली थी। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 79 और 29 रन बनाए थे। दानिश की ये पारी देखने के बाद फैंस उनकी तुलना श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से कर रहे हैं।
गुजरात के खिलाफ लगाया था शतक
दानिश मालेवार ने बताया था कि उनके पिता हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने। दानिश ने 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। दानिश मालेवार ने रणजी सीजन के पहले हाफ में आंध्र के खिलाफ नागपुर में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 61 रन बनाई थी। फिर अगली तीन पारियों में 56, 42 और 59 रन बनाए।
इसके बाद उन्होंने नागपुर में गुजरात के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक (115) बनाया था। क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ दानिश के बल्ले से पहली पारी में 75 रन निकले थे। हालांकि, वो दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। फिर मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल में खिलाड़ी ने 79 और 29 रन बनाए हैं। अब फाइनल (Ranji Trophy Final) में श्रेयस अय्यर की तरह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शतक ठोक टीम को मजबूर स्थिति में पहुंचा दिया है।
गिरते विकेट्स के बीच खेली अहम पारी
फाइनल मैच की बात करें, तो केरल टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद विदर्भ टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पार्थ रखाड़े और ध्रुव शोरे 11 रन के अंदर ही आउट हो गए। फिर 24 रन पर ध्रुव शोरे का विकेट गिर गया। लेकिन फिर दानिश मालेवार और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। केरल की ओर से एमडी निधिश ने दो अहम विकेट अपने नाम किए हैं। विदर्भ टीम दानिश और करुण की साझेदारी के चलते मजबूत स्थिती में है।
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल राजस्थान को लगाएंगे 18 करोड़ का चूना, इस वजह से नहीं खेलेंगे IPL 2025 का सीजन, रिप्लेस करेगा ये ओपनर!
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेटर्स की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ही दे रहे पाकिस्तान को धोखा, आतंकी हमला मिलने पर हुआ खुलासा