चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेटर्स की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ही दे रहे पाकिस्तान को धोखा, आतंकी हमला मिलने पर हुआ खुलासा
पाकिस्तान को 29 साल साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए मेजबानी का मौका मिला. उसके बाद भी मेहमाननवाजी अच्छे से नहीं की जा रही है. टूर्नामेंट पर टूर्नामेंट पर आंतकी साये की खबरे हैं.
Champions Trophy 2025 में टीमों की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी ही दे रहे हैं पाकिस्तान को धोखा, आतंकी हमला मिलने के बाद हुआ बड़ा खुलासा, दहशत में क्रिकेटर्स Photograph: (Google Images)
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान इस समय अपनी नाक की लड़ाई लड़ रहा है. आईसीसी ने काफी नोकझोंक करने के बाद 29 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का मौका मिला. पीसीबी ने स्टेडियम की रिनोवेशन और मरम्मत पर इतना मौटा पैसा खर्च किया और करीब 4 महीनों से भी ज्यादा नवीनीकरण के लिए काम किया गया.
उसके बावजूद भी मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम 5 दिन अंदर ही टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई.वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान खुफिया एंजेंसियों को सूचना मिली कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर आंतकी साया है. इस बीच अब एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करने से मना कर रहे हैं. जिसके बाद पाकिस्तान में खेल रही टीमों की मुश्किल बढ़ सकती है.
सुरक्षा में तैनात 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त
सुरक्षा में तैनात 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त Photograph: ( Google Image )
पाकिस्तान पहले से सुरक्षा की दृष्टि से सेफ मुल्क नहीं है. क्रिकेट टीमें वहां क्रिकेट खेलने से कतराती है. हालांकि,आईसीसी की कमिटमेंट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी PCB को मिली. लेकिन, अब निराश कर देने वाली खबरे सामने आ रही है. पाकिस्तान पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा कर्मियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी करने से साफ मना कर दिया गया हैं. जिन्हें आनन-फानन में तुरंत बर्खास्त कर दिया. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों से जरूरत से ज्यादा काम लिया जा रहा था. ये सभी पुलिसकर्मी विभिन्न पुलिस विभागों में तैनात थे.
सुरक्षा के लिए सिर्फ इतने हजार पुलिसकर्मी है तैनात
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में 8 टीमें हिस्सा ले रही है. भारत को छोड़कर पाकिस्तान समेत 7 टीमें पाकिस्तान में ही अपने ढेरा डाले हुए हैं. उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी होस्ट नेशनल पाकिस्तान की है. वहीं खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कराची, रावलपींड़ी और लाहौर में पुलिसकर्मी और जवान तैनात किए गए हैं. खबरों की माने तो खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लाहौर में 8 हजार और रावलपिंड़ी में 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
Champions Trophy 2025 पर मंडराया आतंकी साया
पाकिस्तान को आंतकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. वहां आए दिन बम विस्फोटक की खबरे आती रहती है, जिसकी वजह से डर का माहौल बना रहता है, साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर आंतकी हमला हो चुकी है. जिसमें श्रीलंका के खिलाड़ियों पर मैदान पर गोलियां बरसाईं गई थी. जिसमें एक बस ड्रॉइवर को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 पर भी आंतकी साये की खबरे सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबित SKP यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत) की ओर से विदेशी पर्यटकों को किडनैप करके उनसे फिरौती की मांग कर रहा है.