विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर! ऋषभ पंत नहीं ये तगड़ा खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
Published - 26 Feb 2025, 09:38 AM

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरुआती दोनों मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान करारी शिकस्त दी. वहीं तीसरा मुकाबला टीम इंडिया को 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलना है. भारत इस मुकाबले को हार भी जाता है तो भारतीय टीम पर बाहर होने का कोई संकट नहीं मंडराएंगा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. खबर है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है
न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli को मिल सकता है रेस्ट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/26/nxnV7AFV7Y3ggIp3I907.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच 2 मार्च को टूर्नामेंट तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह महज एक ओपारिकता होगी. दोनों टीमों पर हार जीत के कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. असली लड़ाई तो सेमीफाइनल में देखने को मिल सकती है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन बेंच गर्म कर रहे खिलाड़ियों को हाथ आजमाने का मौका दें सकते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. कोहली पूरी तरह से लय में लौट चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से एक और यादगार शतकीय पारी देखने को मिली थी. कोहली से बड़ी उम्मीदें होगी कि वह सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ इस तरह की पारी खेलकर भारत को फाइनल का टिकट दिलवा दें.
ऋषभ पंत नहीं इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 में कई बड़े परिवर्तान देखने को मिल सकते हैं. मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ पूरी लय में नजर नहीं आए थे. जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को एकादश में खेलते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) को रेस्ट दिया जा सकता है. सेमीफाइनल से पहले पहले किंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम कर सकते हैं
उनकी जगह स्पिनर ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. दुंबई की पिच पर स्पिनर्स को बोलबाला देखने को मिला है. ऐसे में रोहित शर्मा एक अतिरिक्त स्पिनर ऑल राउंडर्स के साथ उतर सकती है. सुंदर की खास बात यह कि वह 10 ओवर्स का स्पैल करने के साथ साथ बल्लेबाजी में टीम का हाथ बंटा सकते हैं.अगर, वाशिंगटन सुंदर को चांस दिया जाता है तो वह इस अवसर पर खरा उतरा चाहेंगे.
यह भी पढ़े: भारत की किस्मत में आ गई ये खूंखार टीम, 4 मार्च को सेमीफाइनल में होगी भिडंत, खौफ में भारतीय फैंस
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 Washington Sundar Virat Kohli