भारत की किस्मत में आ गई ये खूंखार टीम, 4 मार्च को सेमीफाइनल में होगी भिडंत, खौफ में भारतीय फैंस

Published - 26 Feb 2025, 07:10 AM

भारत की किस्मत में आ गई ये खूंखार टीम, 4 मार्च को सेमीफाइनल में होगी भिडंत, खौफ में भारतीय फैंस
भारत की किस्मत में आ गई ये खूंखार टीम, 4 मार्च को सेमीफाइनल में होगी भिडंत, खौफ में भारतीय फैंस Photograph: (Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है. लेकिन, भारत ने मेजबान टीम को दूसरे मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. ग्रुप-A से तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो चुकी है. जबकि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम के क्वालिफाई कर लिया है. वहीं ग्रुप B से भी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमों की तस्वीर लगभग साफ है.

ऐसे में टीम इंडिया का सेमीफाइनल एक घातक टीम से सामना हो सकता है. इस टीम ने पहले भी भारत एक बार नहीं बल्कि कई बार बड़े टूर्नामेंट में कारारी शिकस्त दी है. क्या ऐसे में एक बार फिर रोहित शर्मा को निराश मिल सकती है या टीम इंडिया फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उस खतरनाक टीम के बारे में, जिसका सामना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भारत से हो सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का इस टीम से होगा सामना?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में Team India का इस टीम से होगा सामना?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में Team India का इस टीम से होगा सामना? Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का कारवां अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें मैदान में उतरी थी. जिसमें 4 टीमें ही सेमीफाइन का रास्ता तय कर पाएंगी. जबकि 4 टीमें को बिना सेमीफाइनल में पहुंचे ही बाहर होना पड़ेगा. ग्रुप ए से क्लीयर है कि भारत और न्यूजीलैंड क्वालिफाई कर चुके हैं. जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश का बोरिया-बिस्तर पैक हो चुका है.

ऐसे में सभी की निगाहें टीम इंडिया (Team India) पर टिकी हुई है. क्योकि, भारत को फेवरेट माना जा रहा है. कुछ उसी तरह का क्रिकेट भी खेला है. लेकिन, उससे पहले बड़ा सवाल यह कि रोहित शर्मा एंड कंपनी का सेमीफाइनल में किस टीम से आमना-सामना होगा. भारतीय फैंस दुआ कर रहे हैं कि भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना ना हो.

क्योंकि, यह टीम भारत को पहले भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हरा चुकी है. इसी साल आईसीसी चैंपियनशिप के फाइनल में पटखनी दी थी. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में समीकरण कुछ ऐसी ही बनते दिख रहे हैं कि भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना हो सकता है. भारत को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना है. भारत इस मुकाबले को जीत जाता है तो टॉप पर पहुंच जाएगा.

जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है. जिसके कंगारू टीम आसानी से जीत सकती है. वहीं अफ्रीका अपना तीसरा मैच जीत जाती है टॉप पर पहुंच जाएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी दूसरे पायदान पर ही रह सकती है. जिसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेलने के पूरे आसार बन सकते हैं.

भारत का फाइनल में पहुचने का टूट सकता है सपना

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाता है तो फैंस के बीच निराशा की लहर दौड़ सकती है. क्योंकि, यह टीम बड़े मैचों में हमेशा भारत को शिकस्त देने में नहीं चूकती है. चाहे वह वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच हो या फिर WTC 2023 का फाइनल. भारत को इन दोनों खिलाबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मुंह की खानी पड़ी.

ऐसे में बड़ा सवाल यह कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम की नैय्या पार कैसे लगाएंगे? क्य़ा वह कोई मास्टर प्लान लेकर मैदान पर उतरेगे. जिससे कंगारू टीम के ध्वस्त किया जा सके. बता दें कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कमजोर दिख रही है. क्योंकि, उनकी नियमित कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं है. ऐसे में भारत के जीतने के चांस बन सकते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को किसी भी सूरत में हलके में नहीं लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की भारत के खिलाफ हार का अब पाक महिला खिलाड़ी ने भी बनाया मजाक, बयान सुन मोहम्मद रिजवान को लगेगी मिर्ची

Tagged:

team india Champions trophy 2025 ind vs aus indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.