इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए England की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबानों को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं। ये इंग्लैंड की अव्वल दर्जे की टीम है, क्योंकि इसमें सभी बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन जोफ्रा आर्चर व क्रिस वोक्स फिटनेस संबंधी कारणों के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं।
17 सदस्यीय टीम में नहीं वोक्स-आर्चर
📢 England name 17 in their squad for the first two Tests against India #ENGvIND
🔹 Ben Stokes, Jos Buttler, Jonny Bairstow, Sam Curran return
🔹 Ollie Robinson recalled pic.twitter.com/h8Df8rGaug— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 21, 2021
4 अगस्त से England और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन टीम में जोफ्रा आर्चर व क्रिस वोक्स शामिल नहीं हैं, क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। हालांकि वह पहले दो टेस्ट मैचों के बाद यदि फिट हो जाते हैं, तो आगे के मैचों में इंग्लिश टीम का प्रतिधित्व कर सकते हैं। ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की भी वापसी हुई है। वहीं हासिब हमीद की 4 साल बाद टीम में वापसी हुई है।
सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरेगी इंग्लैंड टीम
टीम की कप्तानी जो रूट के हाथों में है। कुछ वक्त पहले रूट ने एक बयान में कहा था कि यदि इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज जीतनी है, तो उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना होगा। अब इस टीम को देखकर यही लगता है कि इंग्लिश टीम सीरीज को अपने नाम करने की तैयारी में है। बताते चलें, मौजूदा समय में भारतीय टीम और काउंटी सिलेक्ट इलेवन के बीच 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है।
यहां देखें England व भारत के स्क्वाड
England क्रिकेट टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हासिब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अंग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा।