एलिस पैरी ने रचा इतिहास, कपिल देव और वसीम अकरम से की बराबरी

author-image
Sonam Gupta
New Update
alyssa perry

ऑस्ट्रेलिया वुमेन्स क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी (Ellyse Perry) न इतिहास रच दिया है। भारत के साथ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में एलिसा पैरी ने पूजा वस्त्राकर का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। वह विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने 300 विकेट और हजार रन बनाए हैं। हालांकि अब तक 12 पुरुष क्रिकेटर ये कारनामा कर चुके हैं। इसमें कपिल देव व वसीम अकरम के नाम शुमार हैं।

Ellyse Perry ने बना विश्व रिकॉर्ड

Ellyse Perry

ऑलराउंडर महिला खिलाड़ी Ellyse Perry ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। भारत के साथ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन पैरी ने पूरा वस्त्रागार को आउट किया और अपने 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट व 5 हजार रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

इस माइलस्टोन को हासिल करने के लिए मैच से पहले पैरी को 2 विकेट की जरुरत थी। पहले उन्होंने यस्तिका भाटिया का विकेट लिया और फिर पूजा का विकेट लेकर इतिहास रचा। पुरुष कैटेगरी में कुल 12 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्रॉस फॉर्मेट 300 विकेट और 5 हजार रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज कपिल देव व पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर वसीम अकरम का नाम शामिल है।

पिंक बॉल टेस्ट में लगाया है दोहरा शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रही है। महिला क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में इंग्लैंड के साथ गुलाबी गेंद के साथ क्रिकेट खेला था। उस मैच में Ellyse Perry ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 213 रन की नाबाद पारी खेली थी। वे ऐसा करने वाली अभी एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। इस मैच में भी पैरी से बल्ले से योगदान की उम्मीद रहेगी।

Ellyse Perry के आंकड़े हैं आकर्षक

Ellyse Perry

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर Ellyse Perry ने अब तक ने अब तक अपने देश के लिए 118 वनडे और 123 टी20 आई मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: वनडे में 3135 रन और 152 विकेट लिए हैं। जबकि T20I में 1243 रन व 115 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ पैरी अपना 9वां टेस्ट मैच खेल रही हैं। इससे पहले खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 624 रन व 31 विकेट लिए।

कपिल देव वसीम अकरम पिंक बॉल टेस्ट