जानिए वो बेहद अहम कारण जिसके वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को हुआ 167 करोड़ का भारी नुकसान

author-image
Sonam Gupta
New Update
बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम लिया वापस

दुनियाभर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। क्रिकेट का खेल भी इससे अछूता नहीं रहा है। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को खासा नुकसान से गुजरना पड़ रहा है। अब इस बीच ईसीबी ने अपने नुकसान का खुलासा किया है कि उन्हें इस साल 16.1 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ है, भारतीय रुपयों में ये 167 करोड़ रुपये होते हैं।

ECB को हुआ 167 करोड़ का नुकसान

ECB

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आने के बाद से मानो हर चीज का सिर्फ नुकसान ही होता दिख रहा है। एक ओर रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। तो वहीं लोगों के बिजनेस, जॉब्स पर भी इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है, इतना ही नहीं क्रिकेट पर भी इसका असर साफ दिख रहा है। क्रिकेट बोर्ड्स को भारी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है।

मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया कि कोरोना की वजह से उसे एक साल में 16.1 मिलियन पाउंड यानि 167 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। यही नहीं साल 2016 में ईसीबी ने ऐलान किया था कि उसके पास 70 मिलियन पाउंड हैं लेकिन अब ये घटकर महज 2.2 मिलियन पाउंड रह गई है।

खाली स्टेडियम में मैच कराने से हो रहा नुकसान

कोविड-19 के आने के बाद से क्रिकेट के ज्यादातर मुकाबले सुरक्षा के मद्देनजर खाली स्टैंड्स यानि बंद दरवाजों में ही कराए जा रहे हैं। ये इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को हुए बड़े नुकसान का बड़ा कारण है। खाली स्टेडियम में पूरे साल मैच आयोजित करने से इंग्लिश बोर्ड को 100 मिलियन पाउंड के नुकसान से गुजरना पड़ा है।

कहीं ना कहीं ये ईसीबी के लिए सुकून की बात रही कि आखिर बायो बबल के भीतर मुकाबले तो हो सके, वरना बोर्ड को 380 मिलियन पाउंड के नुकसान से गुजरना पड़ता। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी स्कॉट स्मिथ ने बताया कि ये साल भी चुनौतियों से भरा है। उन्होंने कहा,

"इंटरनेशनल क्रिकेट होने और सही फैसला लेने की वजह से ईसीबी को और ज्यादा नुकसान हो सकता था। आगे भी अनिश्चितता का दौर जारी रहेगा। हमे उम्मीद है कि आने वाली गर्मियों में हर क्रिकेट मैच हो पाएगा। अगले हफ्ते से लोग स्टेडियम में आ पाएंगे और ईसीबी की कमाई हो पाएगी।"

ब्रिटेन में मिल चुकी है दर्शकों को मंजूरी

ECB

भारी नुकसान से गुजरने के बाद आखिरकार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के लिए अच्छी खबर है कि ब्रिटेन में अब दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिलने वाली है। दरअसल, 17 जून से सभी आउटडोर मुकाबलों में एक निश्चित दर्शकों की संख्या के साथ स्टैंड्स भरे जाएंगे।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को दर्शकों के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत-इंग्लैंड को 5  मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कोरोना वायरस