DPL 2024 Final: आयुष बडोनी की एक गलती बनी श्राप, मयंक की टीम ने शर्मनाक हार थमाकर जीती ट्रॉफी

author-image
Nishant Kumar
New Update
east delhi riders , dpl 2024, south delhi superstar

DPL 2024 Final: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में ईस्ट दिल्ली रेडर्स ने 3 रन से जीत दर्ज की। ईस्ट दिल्ली ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में साउथ दिल्ली को हराकर सीजन का पहला खिताब अपने नाम किया। आखिरी गेंद पर निकले मैच के नतीजे में ईस्ट दिल्ली ने 3 रन से जीत दर्ज की। इस जीत में मयंक रावत का प्रदर्शन किसी वरदान से कम नहीं रहा है। यानी वो इस खिताबी जीत के हकदार हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कैसा रहा है मैच का लेखा-जोखा और मयंक का शानदार प्रदर्शन.

DPL 2024 Final: मयंक रावत का तूफानी प्रदर्शन बना टीम के लिए वरदान

  • बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल (DPL 2024 Final) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और ईस्ट दिल्ली रेडर्स का आमना-सामना हुआ।
  • इस मैच में ईस्ट दिल्ली रेडर्स टीम के कप्तान हिम्मत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम को अपेक्षित शुरुआत नहीं मिल पाई।
  • सलामी बल्लेबाज अनुज रावत महज 10 रन पर आउट हो गए, जबकि सुजल सिंह ने 5 रन पर पारी का अंत किया। इसके बाद आए कप्तान हिम्मत सिंह ने सिर्फ 20 रन बटोरे।

मयंक ने खेली 78 रन की पारी

  • लेकिन पांचवें नंबर पर मैदान में उतरे मयंक रावत ने पूरे मैच की तस्वीर बदल दी। मयंक रावत ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 6 गगनचुंबी छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए।
  • उनकी यह पारी के दम पर फाइनल में  ईस्ट दिल्ली रेडर्स टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन जुटाए।

साउथ दिल्ली हुई फ्लॉप

  • दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल (DPL 2024 Final) में  इस चुनौती के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।
  • सलामी बल्लेबाज कंवर बिधूड़ी (22) और प्रियांश आर्य (6) ने जल्दी ही विकेट खो दिए। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान आयुष बडोनी 7 रन बनाकर आउट हो गए।
  • इस समय क्रीज पर आए सुमित माथुर ने 42 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। इससे टीम शुरुआती झटके से बच गयी। हालांकि, साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स की टीम को अंतिम 5 ओवर में 66 रन की जरूरत थी।

तेजस्वी दहिया की शानदार पारी भी नहीं जिता सकी मैच

  • आखिरी ओवरों में तेजस्वी दहिया ने ताबड़तोड़ बैटिंग दिखाते हुए साउथ दिल्ली की टीम को जीत की चाहत जगा दी।
  • दहिया ने केवल 39 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए और 19वें ओवर में विकेट सरेंडर कर दिया। नतीजा यह हुआ कि आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी।
  •  रौनक वाघेला के आखिरी ओवर में दिग्वेश थाथी ने एक छक्का और 2 चौके लगाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
  • खासकर दिग्वेश आखिरी दो गेंदों पर 4 रन बनाने में नाकाम रहे। इसके जरिए ईस्ट दिल्ली रेडर्स ने 3 रन से रोमांचक जीत हासिल की और पहली दिल्ली प्रीमियर लीग में चैंपियन (DPL 2024 Final) बनी।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, ये खिलाड़ी है विराट कोहली का असली रिप्लेसमेंट, टीम इंडिया में एंट्री के लिए बढ़ाया कदम

DPL 2024 east delhi riders south delhi superstarz