वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर, जल्द ही ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
West Indies-Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जो फैंस को चिंता में डाल सकती है. इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम विंडीज के दौरे पर पहुंची हुई है. इसी बीच अचानक से दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. क्या है इस खिलाड़ी से जुड़ी पूरी खबर, जानिए हमारी इस रिपोर्ट में.

वेस्टइंडीज (West Indies) का ये खिलाड़ी जल्द लेगा संन्यास

West Indies

दरअसल हाल ही में इस तरह की खबर आई है कि, आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) ब्रावो का अंतिम टूर्नामेंट होगा. इसके बाद वो अपने देश का प्रतिनिधित्व किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं करेंगे. इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि कप्तान किरोन पोलार्ड (Kiron Pollard) ने की है. उनका कहना है कि, टी20 वर्ल्ड कप के बाद ड्वेन ब्रावो संन्यास ले लेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज घरेलू सरजमीं पर उनकी अंतिम सीरीज है.

publive-image

हालांकि इससे पहले भी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo Retirement) ने साल 2018 में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. लेकिन, साल 2019 में उन्होंने फिर से वापसी की थी. उन्होंने ये फैसला  वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) की सत्ता में बदलाव के बाद किया था. यहां तक कि साल 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला था.

क्रिकेट में ऐसा रहा है ब्रावो का प्रदर्शन

publive-image

ड्वेन ब्रावो इस टूर्नामेंट के लिए अपने देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रावो दुनिया की कई बड़ी क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते रहे हैं. आईपीएल में वो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं. उन्होंने अब तक कुस 489 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 6429 रन बनाए हैं.

publive-image

इस पारी के साथ ही उन्होंने 532 विकेट भी झटके हैं. टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) के की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कुल 76 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि बल्ले से कमाल दिखाते हुए 1229 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस पारी में 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. जल्द ही ब्रावो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दिखाई देंगे. पहले चरण में उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट लिए थे.

ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम