VIDEO: अल्लू अर्जुन के रंग में रंगे Dwayne Bravo, गाने के हुक स्टेप को किया कॉपी, तो वॉर्नर ने कर दिया मजेदार कमेंट

Published - 25 Jan 2022, 12:19 PM

Dwayne Bravo Dance video asharfi song

वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं. इसके साथ ही वो अक्सर वो अपने डांस और सिंगिंग वीडियो को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं. भारत में उनके फैंस की कमी नहीं है और यहां उन्हें लोगों से काफी ज्यादा प्यार मिलता है. अब वो डेविड वॉर्नर नक्शे कदम पर निकल पड़े हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo Dance on asharfi song) का ये वीडियो देखने के बाद आप भी ऐसा ही कहेंगे.

पुष्पा फिल्म के गाने पर ब्रावो ने दिखाया जलवा

Dwayne Bravo Dance on asharfi song

दरअसल विंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर भी हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा फिल्म के गाने में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने साउथ फिल्म के ट्रेंडिंग गाने पर स्टेप भी किए हैं. उनका ये वीडियो सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि क्रिकेटरों को भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन साउथ फिल्म पुष्पा का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

फैंस उनके डायलॉग और एक्टिंग के दिवाने हो गए हैं. अब इस क्रम में कई दिग्गज क्रिकेटर्स का भी नाम शामिल हो गया है जो एक्टर अल्लू अर्जुल के गाने 'तेरी झलक अशरफी' पर उनका हुक स्टेप कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में ड्वेन ब्रावो कहां पीछे रहते उन्होंने भी एक्टर के स्टेप को कॉपी करने की पूरी कोशिश की और इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

अल्लू अर्जुन के रंग में रंगे दिग्गज क्रिकेटर

Wanre comment on Dwayne Bravo Dance

वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूर्व तेज गेंदबाज पूल के किनारे 'तेरी झलक अशरफी' गाने पर अल्लू अर्जुन के ट्रेंडिंग स्टेप को फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना को टेग किया है.

इन दोनों खिलाड़ियों को टैग करते हुए कैप्शन में ड्वेन ब्रावो ने पूछा है कि उन्होंने कितना अच्छा ये स्टेप किया है. उनके इस सवाल का जवाब डेविड वॉर्नर ने देते हुए लिखा, 'हाहा लीजेंड...यू आर दी मैन ब्रदर'. साथ ही उन्होंने हसने वाले इमोजी भी पोस्ट किए हैं. इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है. इससे पहले डेविड का पूरा परिवार इस गाने के रंग में रंगा था. वहीं सुरेश रैना भी पत्नी के साथ ये हुक स्टेप करते हुए दिखाई दिए थे.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

dwayne bravo