लगातार जीत के बाद टीम को तगड़ा झटका, 140 KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज हुआ वर्ल्ड कप से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
लगातार जीत के बाद टीम को तगड़ा झटका, 140 KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज हुआ World Cup 2023 से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. वर्ल्ड कप का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है तो फैंस का उत्साह कम होने की वजाए बढ़ता ही जा रही है. इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.

टीम इंडिया जीत के घोड़े पर सवार है. भारत ने अभी 5 मुकाबले खेले हैं. जिनमें उन्हें सभी मैचों में जीत का स्वाद चखने को मिला है. भारतीय टीम लगातार 5 मैच जीतने वाली इस टूर्नामेंट में पहली टीम है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इस दौरान एक घातक खिलाड़ी टूर्नामेंट से अचानक बाहर हो गया है.

 World Cup 2023 से यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Sri Lanka Cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) आधा सफर तय हो चुका है. सभी टीमों ने अपने-अपने 5 मुकाबले खेल लिए हैं. कई टीमों को शुरुआत में हार झेलनी पड़ा थी. मगर दोबारा फाइट बैक करते हुए अच्छा कम बैक किया. इस लिस्ट में श्रीलंका का नाम भी शामिल है. जिन्हें  शुरुआती 3 मैचों में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

मगर पिछले दो मैचों में नीदरलैंड्स और इंग्लैंड को हराकर जीत अर्जित की. मगर इस बीच श्रीलंका (Sri Lanka) को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) इंजरी की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए है. उनकी जगह दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है.

लाहिरु कुमारा ने इंग्लैंड के खिलाफ दिलाई थी जीत

Lahiru Kumara

श्रीलंका (Sri Lanka) के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) ने पिछले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई थी.

लाहिरु कुमारा ने बेंगलुरु में इंग्लैंड पर श्रीलंका की जीत के स्टार थे. उन्होंने 7 ओवरों में घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 35 रन दिए थे और जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन और बेन स्टोक्स के रुप में 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए कुमारा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लाहिरु कुमारा के विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर होने से श्रीलंका को उनकी कमी जरूर खलेगी.

यह भी पढ़ेधर्मशाला में ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने लूटी महफील, स्टेडियम में जमकर लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे, VIDEO हुआ वायरल 

Lahiru Kumara World Cup 2023 Dushmantha Chameera