“मैं सिर्फ उनकी कप्तानी में ही खेलना चाहता हूं...”, PBKS के इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को पर दिया ऐसा बयान, अय्यर को नहीं आएगा पसंद

Published - 18 Mar 2025, 05:24 AM

“मैं सिर्फ उनकी कप्तानी में ही खेलना चाहता हूं...”, PBKS के इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को लेकर दिया ऐ...
“मैं सिर्फ उनकी कप्तानी में ही खेलना चाहता हूं...”, PBKS के इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को लेकर दिया ऐसा बयान, अय्यर को नहीं आएगा पसंद Photograph: ( Google Image )

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात के खिलाफ खेलेगी. पंजाब के लिए इस सीजन श्रेयस अय्यर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जिसकी कप्तानी में पिछले साल केकेआर ने खिताब जीता था. अय्यर की पूरी कोशिश रहेगी कि पंजाब किंग्स को आईपीएल का पहला टाइटल जीताया जाए. लेकिन, इस बीच प्रीति जिंटा के लाडले माने जाने वाले खिलाड़ी का बड़ा बयान सामने आया कि वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलना चाते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रीति जिंटा का लाडला रोहित शर्मा की कप्तानी में चाहता है खेलना

प्रीति जिंटा का लाडला रोहित शर्मा की कप्तानी में चाहता है खेलना
प्रीति जिंटा का लाडला रोहित शर्मा की कप्तानी में चाहता है खेलना Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए प्रीति जिंटा ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें एक खिलाड़ी उनका चहेता है, जिसने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से प्रीति जिंटा का दिल जीत लिया. हम बात कर रहे हैं. शशांक सिंह (Shashank Singh) की. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 5.5 करोड़ में रिटेन किया था.

शशांक मेगा ऑक्शन में गलती से खरीदे लिएगए थे. लेकिन, उन्होंने अब टीम में प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर जगह बना ली है. वहीं 18वें सीजन से पहले उन्होंने शुभंकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट किया. जिसमें उनसे पूछा गया कि आप किसकी कप्तानी में खेलना चाहेंगे तो शशांक का जवाब में कहा कि,

"हर कोई कहता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हैं और बहुत सारे मौके देते हैं.वह एक बहुत ही स्मार्ट कप्तान हैं. उनकी बातें भी काफी मजेदार होती हैं। अगर आप मुझसे पूछें कि मैं किस कप्तान के तहत खेलना चाहूंगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे. वह मुंबई से हैं और मैंने एक बार उनके साथ बल्लेबाजी की है. तब वह कप्तान नहीं थे लेकिन मैं उनके नेतृत्व में खेलना चाहता हूं, यही मेरी सपना है"

क्या आप मैदान पर रोहित की गाली खाने के लिए तैयार है ?

इस बात में कोई दोराय नहीं हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बेतरीन कप्तान है. वह ड्रेसिंग रूप से मैदान अपनी टीम के खिलाड़ियों को बैक करते हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 1 साल में 2 आईसीसी ट्रॉफी अपना नाम की है. वहीं आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में शुमार है. उन्होंने मुंबई को 5 बार खिताब जीताया है. लेकिन, कभी कभार हिटमैन फिल्डिंग के दौरान खिलाड़ियों को फनी अंदाज में डांट-फटकार लगा देते हैं. जब शुभंकर मिश्रा ने शशांक सिंह (Shashank Singh) से पूछा कि क्या आप रोहित शर्मा की गालियां खाने के लिए तैयार है तो उन्होंन कहा,

''चलो गाली खाने के लिए ही सही पर टाइमपास तो होगा क्रीज पर. जैसे माही भाई बोलते थे. मजा आता है टेस्ट क्रिकेट में बोर हो जाते हैं.''

सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

यह भी पढ़े: CSK के चैंपियन बनने में ये है सबसे बड़ी रुकावट, धोनी ने नहीं निकाला हल, तो बिना ट्रॉफी लेना पड़ेगा संन्यास

Tagged:

shreyas iyer Rohit Sharma PBKS PUNJAB KINGS Shashank Singh IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.