IPL 2025 के बीच इस टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ने सौंपा इस्तीफा, तो रातों-रात इस खिलाड़ी को मजबूरी में बनाया गया कैप्टन
Published - 01 Apr 2025, 06:50 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीमों की भिड़त जारी है। लेकिन इसी बीच एक टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ने अपनी इस्तीफा दे दिया है। जिससे सभी हैरान रह गए हैं। खिलाड़ी द्वारा इस्तीफा देने के बाद रातों-रात दूसरे खिलाड़ी की कप्तान बनाने का फैसला किया गया है। साथ ही क्रिकेट बोर्ड द्वारा कहा गया है कि उनकी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में आने वाले मैच के लिए नए कप्तान ले लिए चुनौतियां होंगी। किस टीम का बदला कप्तान? जानिए...
इस कप्तान ने छोड़ी कप्तानी
एक तरफ जहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) की गूंज है वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम के टेस्ट टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन वो अब कप्तानी करते नहीं दिखाई देंगे। खिलाड़ी अब टेस्ट टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल होंगे। खिलाड़ी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी कप्तानी में ही टीम ने 1990 के बाद पहली बार पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट मैच जीता था और 1-1 से सीरीज बराबर करके इतिहास रच दिया था।
बता दें, ब्रेथवेट ने वेस्टइंडीज के लिए 39 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए टीम को 10 मैच जिताए हैं और 22 मुकाबलों में हार मिली है, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में 33 की औसत से 5935 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 12 शतक और 51 अर्धशतक जड़े हैं।
टी-20 में भी हुई कप्तानी में तब्दीली
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 12 मैच पूरे हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच वेस्टइंडीज टीम ने छोटे फॉर्मेट टी-20 में कप्तान बदल दिया है। रोवमैन पॉवेल के हाथों से टी-20 की कप्तानी ले ली गई है। खिलाडी़ को साल 2023, मई में कप्तान बनाया गया था। खिलाडी़ ने टीम को विश्वकप 2024 में सुपर-8 में पहुंचाया था। लेकिन अब वो टीम के कप्तान नहीं है, ये खबर तेजी से चर्चा में रहा रही है। बोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 847 रन बनाने वाले खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है। आगामी टी-20 विश्वकप के मद्देनजर ये फैसला किया गया है, ऐसा माना जा रहा है।
इस खिलाड़ी को बनाया टी-20 कप्तान
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 में शे होप को कप्तान बना दिया है। वो वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 39 टी20 मैच खेल सके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए हैं। यानी कि उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा अनुभव नहीं है। खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में 38, वनडे में 133 मुकाबले खेले हैं। वो काफी समय से वेस्टइंडीज के वनडे टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। इसी के चलते हेड कोच ने टी20 में उन्हें कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें- मुंबई से हार के बाद IPl 2025 Points Table में धड़ाम से गिरी KKR, CSK-SRH को तगड़ा झटका
Tagged:
IPL 2025 Cricket West Indies Shai Hope Kraigg Brathwaite