WATCH : दिलीप ट्रॉफी के दौरान इशान किशन ने किया मयंक मार्कंडेय को स्लेज, वीडियो हुई वायरल

Published - 05 Sep 2019, 12:44 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट में स्लेजिंग कोई नयी बात नहीं है. अक्सर बड़े फोर्मेट में खिलाड़ी अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को स्लेज करते हुए नजर आते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से स्लेजिंग का तरीका बदल गया है. अब स्लेजिंग का तरीका थोड़ा पहले से ज्यादा मजेदार हो गया है. जिसका एक नजारा हमें दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में देखने को मिला.

मयंक मार्कंडेय ने इंडिया रेड के गेंदबाजो को किया परेशान

इंडिया ग्रीन की टीम फाइनल मुकाबले में बहुत ही मुश्किल में नजर आ रही थी. उस समय इंडिया ग्रीन के गेंदबाज मयंक मार्कंडेय ने बल्लेबाजी में भी टीम को सँभालने का पूरा प्रयास किया. उन्होंने अपनी टीम को जो एक समय 112 रनों पर 8 विकेट गँवा चुकी थी. उसे 231 रनों तक पहुँचाया.

मार्कंडेय ने पहले तनवीर उल हक के साथ 60 रनों की और उसके बाद अंकित राजपूत के साथ 59 रनों कि पार्टनरशिप की. इस बीच मयंक मार्कंडेय ने नाबाद 76 रन बनाये. तनवीर ने 18 रन और साथ में अंकित राजपूत ने 30 रनों की मदद की. जिसके कारण उनकी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पायी.

ईशान किशन ने किया मयंक मार्कंडेय को स्लेज

इसी बीच जब मयंक मार्कंडेय 31 रन बना कर खेल रहे थे. उस समय इंडिया रेड के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में उनके साथी खिलाड़ी ईशान किशन ने उन्हें स्लेज करते हुए कहा कि

" इसके हाथ में जान नहीं है, उतना नहीं पहुंचेगा इससे. आगे ही आएगा बॉल, पाजी थोड़ा और पास आ जाइए नहीं मारेगा. भाई का खेलने का मन नहीं है, नहीं मन है इस बंदे को खेलने का."

ये सब उस समय स्टंपमाइक में आ रहा था. जब वो मयंक को स्लेज कर रहे थे. ईशान किशन पहले भी रणजी में ऐसे विपक्षी बल्लेबाजो को स्लेज करते नजर आ चुके है.

अब इंडिया रेड पहुँच गयी है मजबूत स्थिति में

अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद शतक के दम पर ही इंडिया रेड की स्थिति बहुत ही मजबूत हो गयी है. दुसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंडिया रेड की टीम 2 विकेट गँवा कर 175 रन बना चुकी है. अब वो मात्र 56 रनों से पीछे हैं जबकि उनके अभी भी 8 विकेट बचे हुए हैं.

Tagged:

ईशान किशन
Aditya Tiwari

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play