मैच रिपोर्ट: इण्डिया ए के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लायंस की शानदार बल्लेबाजी

इण्डिया टीम ए और इंग्लैंड लायंस के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले दिन का खेल खेला जा चुका है जिसमे इंग्लैंड लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकशान पर 310 रन बना लिए हैं.

Alastair Cook finds form ahead of India Test series

इंग्लैंड के तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए अलस्टर कूक ने 238 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन बनाए जिसमे 22 चौके भी लगाए. वहीँ निक गबिंस ने 155 गेंदों का सामना केरते हुए 73 रन बनाए जिसमे उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाए. जबकि इंग्लैंड के तरफ से डेविड मलन ने भी 127 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेली जिसमे मलान के नाम 7 चौका भी शामिल रहा, इस तरह से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड लायंस ने अपने 2 विकेट खो कर 88 ओवर का सामना करते हुए 310 रन बनाए.

Image result for india a vs england lions 2018

अगर भारतीय टीम ए की गेंदबाजी की बात की जाये तो भारत के तरफ से अंकित राजपूत ने 16 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किये जिसमे अंकित ने 5 मेडन ओवर भी किये. वहीँ अगर गेंदबाज नवदीप सैनी की बात की जाये तो इन्होने भी 18 ओवर की गेंदबाजी की जिसमे उन्होंने मात्र 61 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किये.

इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर की जिसमे उन्होंने 51 रन दिए लेकिन इन्हें एक भी विकेट इनके नाम नहीं लगी. इसके अलावा जयंत यादव ने भी 28 ओवर की, जिसमे इन्होने 93 रन दिए. शहबाज नदीम ने भी 9 ओवर में 38 रन दिए और मुरली विजय ने 3 ओवर में 11 रन दिए.

Image result for india a vs england lions 2018

इंग्लैंड लायंस प्लेइंग 11

रोरी बुम्स (कप्तान), एलिस्टर कुक, निक गुबिंस, डेविड मलान, आली पॉप, क्रिस वोक्स, सैम, डोमिनिक, मैथ्यू फिशर, जैक लेक, जेम्स पोर्टर.

इण्डिया ए टीम प्लेइंग 11:

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, ऋषभ पंत, जयंत यादव, शहबाज नदीम, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज.