hardik pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम का कोई खिलाड़ी अगर इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वो हैं हार्दिक पांड्या. हार्दिक नकारात्मक तरीके से सुर्खियां बटोर रहे हैं. बतौर खिलाड़ी हार्दिक की क्षमता पर कभी किसी को शक नहीं रहा लेकिन जिस तरह गुजरात टाइटंस छोड़ वे मुंबई इंडियंस आए और रोहित शर्मा को हटाकर कप्तान बने. उसके बाद वे मौजूदा समय में टीम इंडिया में विलेन बन गए हैं.

विश्व कप 2023 में इंजरी की वजह से बाहर हुए हार्दिक (Hardik Pandya) सीधे आईपीएल 2024 में फिल्ड पर लौटे है. लगातार इंजरी से जूझने वाले हार्दिक के विकल्प के रुप में अब शिवम दुबे (Shivam Dube) को देखा जाने लगा है जो बतौर बल्लेबाज हार्दिक से कहीं ज्यादा खतरनाक दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि हार्दिक की जगह टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है. आईए जानते हैं वे तीन कारण जिस वजह से शिवम दुबे को विश्व कप का बड़ा दावेदार माना जा रहा है.

Hardik Pandya से बड़े पावर हिटर दुबे

  • टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की आवश्यकता है जो क्रीज पर उतरने के साथ ही गेंदबाजों पर टूट पड़े.
  • इस आधार पर शिवम दुबे (Shivam Dube) र्दिक पांड्या से काफी आगे नजर आ रहे हैं. पिछले दो साल में शिवम ने खुद को एक बड़े पावर हिटर के रुप में स्थापित किया है और सीएसके के लिए सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बनकर उभरे हैं.
  • आईपीएल 2023 में दुबे ने 35 छक्के लगाए थे और आईपीएल 2024 में वे 2 मैचों में 6 छक्के लगा चुके हैं.
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मामले में साल दर साल कमजोर पड़े हैं.
  • वे गुजरात के लिए हिटर की जगह एंकर की भूमिका निभाते रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए भी वे वही कर रहे हैं.
  • आईपीएल 2023 में  15 छक्के लगाए थे जबकि 17 वें सीजन में 2 मैचों में 2 छक्के लगा चुके हैं. इस तरह आक्रामकता के आधार पर दुबे का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: KKR में अचानक हुई इस 16 साल के युवा की एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

औसत भी बेहतर

  • बात अगर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 21 मैचों में 39.43 की औसत से 276 रन बनाए हैं.
  • उनका स्ट्राइक रेट 145 से उपर है. साथ ही उनके खाते में 8 विकेट भी दर्ज हैं. शिवम दुबे बतौर गेंदबाज भी अफगानिस्तान सीरीज में प्रभावी रहे थे.
  • वहीं पांड्या (Hardik Pandya) की बात करें तो 92 मैचों में 25.43 की औसत से 1348 रन बनाए हैं. हार्दिक का  स्ट्राइक रेट 139 से उपर है.
  • वहीं 73 विकेट हासिल किए हैं. बल्लेबाजी के आधार पर दुबे यहां भी हार्दिक पर भारी हैं.

फिटनेस में भी तगड़े

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ फिटनेस हमेशा एक बड़ी समस्या रही है. विश्व कप 2023 में इंजरी के बाद वे लगभग 4 महीने क्रिकेट से दूर रहे.
  • ऐसा पहले भी उनके साथ कई बार हो चुका है. लेकिन ये समस्या शिवम के साथ नहीं है.
  • इसलिए अगर फिटनेस के मामले में अगर हार्दिक पिछले तो शिवम उनकी जगह विश्व कप स्कवॉड में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच जमकर दिखी रोहित-हार्दिक के बीच गुटबाज़ी, MI में पड़ी फुट के बाद दो गुटों में बटीं मुंबई इंडियंस!