ब्रेकिंग: KKR में अचानक हुई इस 16 साल के युवा की एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स  ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत जीत के साथ की थी. केकेआर ने अपने होम ग्राउंड में सीजन के पहले मैच में एसआरएच को हराया था. टीम अब अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है.

केकेआर (KKR) का दूसरा मैच आरसीबी के साथ बैंगलोर में होना है. इसके लिए टीम वहां चुकी है. इसी बीच टीम से संबंधित एक बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्टों के मुताबिक एक 16 साल का खिलाड़ी कोलकाता की तरफ से खेलता हुआ नजर आ सकता है.

KKR के लिए खेलेगा ये 16 साल का खिलाड़ी

  • आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले केकेआर (KKR) कैंप से बड़ी खबर आई है.
  • रिपोर्टों के मुताबिक 16 साल के स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफार (Allah Ghazanfar) केकेआर की तरफ से खेल सकते हैं.
  • आरसीबी के खिलाफ केकेआर की प्लेइंग XI में उन्हें जगह मिलेगी की नहीं इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन आधिकारिक रुप से वे टीम में शामिल हो चुके हैं.
  • गजनफार अफगानिस्तान की तरफ से 2 वनडे खेले हैं. वहीं लीग क्रिकेट में 3 मैचों में वे 5 विकेट ले चुके हैं.

IPL में बढ़ ही रही अफगान खिलाड़ियों की संख्या

  • आईपीएल में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
  • केकेआर में अल्लाह गजनफार के जुड़ने से पहले ही रहमनुल्लाह गुरबाज और मुजीब उर्र रहमान भी हैं जो अफगानिस्तान से हैं.
  • इसके अलावा मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मोहम्मद नूर, फजलाक फारुखी भी अफगानिस्तान से संबंध रखते हैं और अलग-अलग टीमों से खेलते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच जमकर दिखी रोहित-हार्दिक के बीच गुटबाज़ी, MI में पड़ी फुट के बाद दो गुटों में बटीं मुंबई इंडियंस!

केकेआर लगातार मजबूत रणनीति पर काम कर रही

  • 2014 के बाद से केकेआर (KKR) ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है.
  • 10 साल बाद टीम खिताब को अपने कब्जे में करने के लिए बरकरार है. इसी वजह से टीम अपनी रणनीति पर लगातार काम कर रही है.
  • सबसे पहले गौतम गंभीर की बतौर मेंटर टीम में वापसी हुई है. बता दें कि केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में ही जीता है.
  • इसके अलावा टीम ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए मिचेल स्टार्क को जोड़ा था ताकि गेंदबाजी मजबूत की जा सके.
  • केकेआऱ के पास बल्लेबाजी में फिल साल्ट, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं.
  • टीम की ताकत आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं जो अपना दिन होने पर अकेले दम मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते हैं.
  • इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर केकेआर इस बार खिताब जीतने का सपना देख रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अपने करियर का 100वां IPL मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत, तो पृथ्वी शॉ समेत DC के सभी खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी बधाई