New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का राजस्थान रॉयल्स से सामना हुआ. जहां उन्हें अपने होम ग्राउंड में वानखेड़े में करारी हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI को लगातार अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद से उनके हाथ से कप्तानी छिनने की खबरें तेज हो गई हैं. इसकी पुष्टि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भी कर चुके हैं. वहीं फैंस लगातार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. ऐसे में इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 बड़े कारणों की, जिसकी वजह से उन्हें बीच सीजन मुंबई की कप्तानी से हाथ धोनी पड़ सकता है.
1. खराब कप्तानी
- मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन, 17वें सीजन में हिटमैन को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बना दिया गया.
- पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन सुधरने की बजाय और भी ज्यादा खराब होता दिख रहा है. इसका अंदाजा लगातार 3 मैचों में मिली हार से लगाया जा सकता है.
- इस दौरान हार्दिक कप्तानी में रोहित की बिना सलाह लिए साधारण कप्तानी करते हुए नजर आए. बुमराह के होते नई गेंद से खुद ओवर करा रहे हैं.
- खुद फिनिशर की भूमिका नहीं निभाते बुए बैटिंग करने लास्ट में आ रहे हैं. दूसरी ओर गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
- आईपीएल 2024 में ऐसा ही चलता रहा तो खराब कप्तानी के चलते पांड्या को कैप्टेंसी से हाथ धोना पड़ सकता है.
2. टीम में पड़ी दरार
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाए जाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम में दरार सी पड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई इंडियंस के खेमे खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें तेज हो गई हैं.
- कुछ प्लेयर्स उनकी कप्तानी में खेलने से खुश नहीं है. बुमराह और सूर्या पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं अभी तक खेले गए मैचों में फिल्ड पर भी देखा जा चुका है. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर बॉलिंग कोच उनके रवैये से नाखुश हैं.
- आने वाले दिनों में मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच अच्छा वातावरण और तालमेल नहीं देखने को मिलता है तो फ्रेंचाइजी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
3. फैंस का प्रेशर
- आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन में किसी फ्रेंचाइजी से फैंस निराश है तो वो टीम का नाम मुंबई इंडियंस है. फैंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाए जाने के हित में ही शुरुआत से नहीं दिखे.
- जब पांड्या के नाम पर मोहर लगी तो MI को फॉलोअर्स में भारी गिरावट आई थी. उन्हें बॉयकॉट का सामना भी करना पड़ा.
- खराब प्रदर्शन और लगातार 3 हार के बाद फैंस का गुस्सा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रति और बढ़ गया है.
- वह उन्हें लगातार कप्तानी से हटाओ और मुंबई को बचाओ की बात कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्रेंचाइजी अपनी ऑडियंस के दबाव में आकर पांड्या से कप्तानी वापस लेती है या नहीं!
- फिलहाल जिस तरह के हालात बन रहे हैं उससे मैनेजमेंट और मालकिन नीता अंबानी पर भी दबाव बन रहा है. ऐसे में हार्दिक को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: चूमा माथा, गाल पर किया KISS, रियान पराग की मां ने बेटे को पहनाई ऑरेंज कैप, VIDEO हुआ वायरल