भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन नियम लागू करने के बाद हंगामा मच गया है। बीसीसीआई ने कुछ ऐसे नियम बनाए हैं, जिससे विदेशी खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगने वाला है। लेकिन इस बीच दो विदेशी खिलाड़ियों को भारी नुकसान होगा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले भारतीय बोर्ड के रूल्स ने इन दोनों की रातों की नींदें उड़ा दी है। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…
IPL 2025 के नए नियमों से इन 2 खिलाड़ियों को लगेगा झटका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका आयोजन नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर की शुरुआत में किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई ने रिटेन्शन नियमों का खुलासा कर दिया है।
भारतीय बोर्ड द्वारा जारी किए गए नियम-कानून से दो विदेशी खिलाड़ियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की कीमत तय कर दी है।
स्टार्क-कमिंस को होगा करोड़ों का घाटा
जिस भी खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी पहले और चौथे नंबर पर रिटेन करेगी उसको 18 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि दूसरे और पांचवें नंबर वाले के लिए 14 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। 11 करोड़ रुपए तीसरे रिटेन खिलाड़ी को मिलने वाले हैं।
इस नियम की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के मिचेल स्टार्क और सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस को झटका लगेगा। आईपीएल 2024 ऑक्शन में ये दोनों खिलाड़ी काफी चर्चा में रहे थे।
IPL 2025 के लिए टीमें करेगी रिटेन!
क्योंकि इन्हें खरीदने के लिए KKR और SRH ने अपने तिजोरी खाली कर दी थी। पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था, जबकि कोलकता ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ का दांव लगाया था।
अब अगर ये दोनों खिलाड़ी रिटेन्शन के लिए अपनी-अपनी टीम की पहली पसंद बनते हैं तो इन्हें 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। लिहाजा, मिचेल स्टार्क को 6 करोड़ 75 लाख रुपये और पैट कमिंस को 2 करोड़ 50 लाख रुपये का घाटा होगा। हालांकि, अगर इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया जाता है तो उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: ‘भारत से पाकिस्तान फिक्सिंग कर हारता है..’, IND vs PAK मैच पर ये क्या बोल गया ये पाक दिग्गज मदस्सर नजर।
IND vs BAN Mohammed Siraj Catch Video: आज से पहले नहीं देखी होगी मोहम्मद सिराज जैसी हैरतअंगेज कैच।